Priyanka Chopra Untold Story: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने खुद को हर स्टेज पर साबित किया है. शायद यही वजह है कि देसी गर्ल (Desi Girl) आज पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन बरेली जैसे छोटे शहर से निकलकर मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी देसी गर्ल की दिक्कतें खत्म नहीं हुई. क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा जब कोई अपनी जिंदगी में सक्सेसफुल होने लगता है तो उसे नीचे खींचने वाले भी कम नहीं होते. ऐसी ही एक कहानी है प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से जुड़ी. जब उन्हें एक मशहूर डायरेक्टर ने पब्लिकली बेइज्जत किया था. 


दरअसल ये किस्सा साल 2009 का हैं. जब फिल्मफेयर (Filmfare) के अवॉर्ड शो था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा को फिल्म फैशन (Fashion Movie) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से उन्होंने एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाई थी. इसी अवॉर्ड शो में आशुतोष को बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवॉर्ड मिला था. इस दौरान जब आशुतोष अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर गए, तब उन्होंने प्रियंका को अवॉर्ड मिलने पर नाराजगी जाहिर की. आशुतोष गोवरिकर ने कहा, 'प्रियंका आई लव यू...मुझे समझ नहीं आया कि तुम्हें अवॉर्ड कैसे मिल गया? जबकि तुम्हारे सामने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी जोधा-अकबर (Jodha Akbar) के लिए नॉमिनेटेड थी.'




आशुतोष (Ashutosh) इतना कहकर ही चुप नहीं होते, उन्होंने अपने स्टेटमेंट में ऐश्वर्या (Aishwarya) और प्रियंका (Priyanka) की तुलना भी की. उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि शायद इसकी वजह ये है कि प्रियंका हार्ड वर्किंग है और ऐश्वर्या नेचुरल हैं. इतना ही नहीं, आशुतोष ये भी कहते है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी यही बात कह रही थीं. हालांकि उस वक्त प्रियंका ने उन्हें जवाब देना सही नहीं समझा. वो चुप थीं लेकिन शुरुआती मनमुटाव के बाद अब दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल है. प्रियंका ने खुद को साबित किया. उन्होंने ऐसे कई लोगों के सवालों के जवाब दिए जो उनपर उंगली उठाते थे. वो अब ना सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस है बल्कि एक कामयाब औऱ प्रभावशाली पर्सनैलिटी भी हैं. जिनके करोड़ों चाहने वाले है. 


ये भी पढ़ें:- Sushmita Sen Affair: सुष्मिता सेन को इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से हो गया था प्यार, ये थी दोनों के ब्रेकअप की वजह!


ये भी पढ़ें:- Raj Babbar ने जब Rekha को शादी से कर दिया था इंकार, दिल टूटने पर एक्ट्रेस ने किया था ये काम