Sunny Deol Leaked Picture: बॉलीवुड स्टार सनी देओल फिलहाल जयपुर में मलयालम क्राइम थ्रिलर 'जोसेफ' की हिंदी रीमेक 'सूर्या' की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म का उनका लुक लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सनी देओल बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. अभिनेता ग्रे पैंट और भूरे रंग के सैंडल के साथ एक साधारण भूरे रंग की सूती शर्ट पहने सीढ़ी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.


इस किरदार के बारे में बात करते हुए, फिल्म के एक करीबी सूत्र ने साझा किया कि सनी का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जीवन की यात्रा में उनसे वह खुशियां छिन जाती हैं, और वह नफरत, क्रोध और प्रतिशोध की आग में जल रहा होता है. फिल्म का निर्देशन एम. पद्मकुमार करेंगे, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था. फिल्म के बारे में अन्य विवरण अभी भी गुप्त हैं.


'गदर 2' और 'अपने 2' में भी आएंगे नज़र


सनी देओल सूर्या के अलावा गदर 2 और अपने 2 में भी नज़र आएंगे. साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के सीक्वल में भी सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ही मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी काफी समय से चल रही है. इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ही कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे भी दिखाई देंगे. उनके बेटे ने गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था. 


सनी देओल फिल्म 'अपने' के सीक्वल 'अपने 2' में भी नज़र आएंगे. 'अपने' साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया था. इसमें सनी के अलावा बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अब 'अपने 2' में सनी देओल के बेटे करण देओल भी दिखाई देंगे. 


Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान को हर खतरे से बचाने के लिए साएं की तरह साथ चलते हैं शेरा, लेते हैं करोड़ों रुपये की फीस


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टिंग छोड़ने वाले थे दिलीप जोशी लेकिन किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, बन गए 'जेठालाल'