Parineeti Chopra Tu Jhoom Jhoom : बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी सगाई की वजह से सुर्खियों में हैं. परी की सगाई की खूबसूरत पिक्चर्स और वीडियोज़ अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
 
दरअसल, परी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फेमस गजल सिंगर आबीदा परवीन का सॉन्ग 'तू झूम-झूम' गाती नज़र आ रही हैं. परी इतने दिले से डूबकर इस गाने को गा रही हैं कि उन्हें देखकर हर कोई उनके गाने और अंदाज का मुरीद हुआ जा रहा है. कोई उन्हें रॉकस्टार कह रहा है तो कोई मल्टी टैलेंड. एक यूजर ने तो परी के मंगेतर राघव चड्ढा का नाम लेकर उनकी खिंचाई भी कर डाली है. यूजर ने कमेंट में लिखा है 'जब तक राघव चड्ढा Awww जैसे कमेंट कर के तारीफ नहीं  करेंगे या अपनी स्टोरी पर शेयर नहीं करेंगे तब तक हम नहीं मानेंगे आपने अच्छा गाया है.' 






वैसे परिणीति के बारे में जानकारी रखने वाला हर फैन ये बात जानता होगा कि एक्ट्रेस को सिंगिंग का कितना शौक है. परी पहले भी कई बार अपने सिंगिंग के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं परिणीति ने 'तेरी मिट्टी' 'माना के हम यार नहीं' जैसे गाने भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए गा चुकी हैं. बात करें पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ की तो सभी इस बात से वाकिफ हैं कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लव राघव चड्ढा से सगाई की है. अब लोगों को दोनों की शादी का इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ परी जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्म चमकीला में नज़र आएंगी. ये फिल्म पंजाब के फेम सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी है जिनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- अगर ना ठुकरातीं! तो आज दीपिका नहीं रणबीर की ये एक्स गर्लफ्रेंड होतीं 'ये जवानी है दीवानी' की 'नैना'