Dream Girl 2 Box Office Collection Day 9: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. वह हर बार ऐसी फिल्म लेकर आते हैं जो लोगों को हंसाने के साथ एक मैसेज भी देकर जाती है. आयुष्मान इन दिनों फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म बीते हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का नवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर रही है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.


ड्रीम गर्ल 2 ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अब दूसरे हफ्ते का कलेक्शन शुरू हो गया है. फिल्म ने आठवें दिन 4.7 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब नवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.


नवें दिन किया इतना कलेक्शन
ड्रीम गर्ल 2 ने नवें दिन अच्छा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने करीब 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 77.70 करोड़ हो जाएगा. ड्रीम गर्ल 2 को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.


ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक हैं. ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई फिल्म की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 2 कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.


नुसरत को अनन्या ने किया रिप्लेस


ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आईं थीं. वहीं सीक्वल में नुसरत की जगह अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आईं हैं. अनन्या की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है.


ड्रीम गर्ल 2 को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे, मंजोत सिंह, अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल और राजपाल यादव लीड रोल में नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट? फोटोज देख फैंस लगा रहे कयास