Divya Bharti Death Anniversary: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी मौत की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई. उनकी मौत आज भी रहस्यमय है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा दिव्या भारती का भी नाम शामिल है. आज उनकी 31वीं डेत्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आज हम आपको दिवगंत एक्ट्रेस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. 


एक्ट्रेस की मौत के बाद रखी गई थी स्क्रीनिंग
ये किस्सा साल 1993 में आई फिल्म 'रंग' की स्क्रीनिंग के दैरान का है. ये दिव्या की आखिरी फिल्म थी, जिसकी स्क्रीनिंग में तमाम सितारों ने शिरकत की थी. सभी दिव्या को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे. लेकिन इस दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे वहां मौजूद सभी लोग डर गए थे. 


आयशा शुक्ला ने किया था खुलासा
इस बात का खुलासा दिव्या भारती की को-स्टार आयशा शुक्ला ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि 'फिल्म की स्क्रीनिंग से कुछ दिन पहले ही दिव्या की मौत हुई थी. इस वजह से कई लोग इस फिल्म के ट्रायल में पहुंचे थे. पूरा हॉल भर चुका था. जैसे ही फिल्म शुरू हुई, सभी की निगाहें सिर्फ दिव्या भारती को ढूंढ रही थीं.'


हुआ था ये डरावना हादसा
आयशा शुक्ला आगे कहती हैं कि 'आखिरकार दिव्या का पहला सीन आया, जिसमें वह एक कार में बैठकर एंट्री करती हैं. वहीं जैसे ही दिव्या ने अपनी कार पर ब्रेक लगाई, अचानक से सिनेमा हॉल में इलेक्ट्रिक शॉक होता है और पूरी स्क्रीन चकनाचूर हो जाती है. फिर हॉल की सारी लाइटें बंद हो जाती हैं और पूरे थिएटर में अंधेरा हो जाता है.


चीखने-चिल्लाने लगे थे सितारे
आयशा शुक्ला ने आगे बताया कि 'ये देख वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. पूरे सिनेमा हॉल में हड़कंप मच जाता है. वहीं कई लोगों ने ये दावा किया ये थिएटर के अंदर दिव्या भारती की आत्मा आई है. लेकिन क्या सच में ऐसा था या फिर टेक्निकल इश्यू था, इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है.'


19 साल में हुई थी मौत
बता दें कि दिव्या ने काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. महज 19 साल की उम्र में उनकी मौत हुई थी. बताया जाता है कि पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई थी. कई लोगों ने इसे आत्महत्या बताया तो कई लोगों का कहना था कि ये मर्डर था. 


ये भी पढ़ें: Pushpa 2: 'श्रीवल्ली' का इस बार होगा दमदार अंदाज, रश्मिका के बर्थडे पर मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक