Actress Changed Her Religion: फिल्मी जगत के सितारे हों या आम लोग, प्यार में अंधा होना तो भी के लिए आम है. अपने प्यार के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने और मर-मिटने के लिए के लिए तैयार रहते हैं. प्यार के लिए लोग परिवार से लेकर अपने सपनों तक को छोड़ देते हैं और तो और धर्म भी बदल लेते हैं. 


आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर खबरें आईं कि उन्होंने अपने प्यार की खातिर अपना धर्म त्याग दिया. हालांकि इसके बावजूद भी वे उसे हासिल ना कर सकीं. उनकी गलती शायद ये थी कि उन्होंने एक शादीशुदा शख्स से मोहब्बत कर ली थी.


क्रिश्यियन से हिंदू बनीं ये एक्ट्रेस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक में काम किया है. बॉलीवुड में शाहरुख खान संग काम कर उन्होंने अपने एक्शन और हुनर का लोहा मनवाया. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि नयनतारा हैं, जो जन्म से क्रिश्चियन थीं, लेकिन कुछ सालें पहले उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया और हिंदू धर्म में शामिल हो गईं.


प्रभुदेवा संग था नयनतारा का अफेयर
नयनतारा कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों को लेकर खूब चर्चे हुआ करते थे. ऐसे में साल 2011 में नयनतारा ने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम डायना मरियम कुरियन से बदलकर नयनतारा रखा. तभी ये अफवाहें बढ़ गईं कि एक्ट्रेस ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए ये कदम उठाया है.


प्रभुदेवा की पत्नी ने डाली बाधा
प्रभुदेवा पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे. दोनों के अफेयर की खबर जब प्रभुदेवा की पत्नी लता को लगी तो साल 2010 में उन्होंने फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगा दी और दावा किया कि प्रभुदेवा और नयनतारा लिव-इन में रह रहे हैं. 


खत्म हुआ नयनतारा-प्रभुदेवा का रिश्ता
बाद में लता ने मीडिया के सामने ये दावा भी किया था कि नयनतारा ने उनसे प्रभुदेवा से शादी करने देने के लिए धन-दौलत का लालच दिया था. कुछ समय बाद ही खबरें आईं कि प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी के साथ सुलह कर ली है. वहीं नयनतारा और प्रभुदेवा के रिश्ता खत्म हो गया है.



विग्नेश शिवान से की नयनतारा ने शादी
नयनतारा ने जून 2022 में फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवान से शादी की. उन्होंने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच एक इंटीमेट सेरेमनी में उनसे शादी की. इसी साल अक्टूबर में कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बेटों का वेलकम किया.



नयनतारा और विग्नेश ने अपने बच्चों का नाम उइर रुद्रनील एन शिवान और उलाग दैविक एन शिवान रखा है.


ये भी पढ़ें: कई हस्तियों को किया डेट, फिर सिर पर सजाया मिस यूनिवर्स का ताज... अब नितेश तिवारी की 'रामायण' में 'कैकेयी' बन बटोरेंगी शाबाशी! पहचाना क्या?