ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की आयु में निधन हो गया. अपने संजीदा और भवपूर्ण अभिनय से दर्शकों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाले दिलीप साहेब ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्मेंक दीं. इन्हीं में से एक है शक्ति. शक्ति इकलौती फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार ने एक साथ काम किया था.


1982 में यह फिल्म आई थी. इस फिल्म के एक सीन के लिए अमिताभ बच्चन तैयारी कर रहे थे लेकिन शोर इतना था अमिताभ को काफी परेशानी हो रही थी. दिलीप कुमार इससे नाराज हो गए और पूरी फिल्म के क्रू मेंबर को डांट लगा दी. दिलीप कुमार सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे. इसलिए सबको उनकी इस नाराजगी पर हैरानी हुई. 


आर्टिस्ट को काम करने के लिए शांति और स्पेस दें
दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर रात को इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट किया जा रहा था. फिल्म के इस सीन में अमिताभ बच्चन को मरना था. दिलीप कुमार फिल्म में अमिताभ के पिता बने थे. लेकिन दिलीप कुमार के हाथों ही अमिताभ को मरना था. यह सीन बेहद रोमांचक था. दिलीप कुमार को अपने बेटे पर गोली चलानी थी. सीन को शूट करने से पहले अमिताभ इसकी रिहर्सल कर रहे थे. लेकिन वहीं पास में फिल्म का पूरा क्रू खड़ा था. इसलिए काफी शोर हो रहा था.


उस टेक में दिलीप कुमार का ज़्यादा रोल नहीं था, इसलिए बैठे हुए थे. लेकिन जब उनकी नज़र अमिताभ पर पड़ी और देखा कि उन्हें दिक्कत हो रही है तो वे पूरे क्रू मेंबर पर चिल्ला पड़े. उन्होंने गुस्से में कहा, जब कोई आर्टिस्ट अपने शॉट की तैयारी कर रहा हो, तो उसका सम्मान करें. उसे शांति और स्पेस दें. उन्होंने सबको शांत रहने के लिए कहा.


इकलौती फिल्म में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन साथ में 
‘शक्ति’ पहली और इकलौती फिल्म थी जिसमें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया. रिलीज़ के बाद यह हालांकि ज्यादा नहीं चली और पैसा भी नहीं कमाई लेकिन कई मायनों में यह यादगार फिल्म है. 1 अक्टूबर, 1982 को यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरी थी.  


ये भी पढ़ें-


In Pics: लंदन में आराम फरमा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी शानदार तस्वीरें, ज्वैलरी की हो रही है खूब चर्चा


अपनी बेटी Kajol का मैसेज सुनकर Tanuja Super Dancer 4 के मंच हुईं इमोशनल