Tanuja Gets Emotional: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी मां तनुजा के साथ एक खूबसूरत रिश्ता साझा करती हैं. बड़े होने के दौरान तनुजा हमेशा काजोल के लिए एक प्रेरणा रही हैं. आखिर तनुजा उन चंद अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने छोटे बच्चे होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में काम करना जारी रखा था. हाल ही में, जब तनुजा सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर पहुंचीं, तो काजोल ने उनके लिए एक खूबसूरत वीडियो मैसेज भेजा था.






 


काजोल ने हमेशा अपनी मां तनुजा की सिखाई हर बात का पालन करती आई हैं. ये उनकी मां की शिक्षा का ही असर है कि वो अब अपने बच्चों, न्यासा देवगन और युग देवगन के लिए एक बेहतरीन मां साबित हुई हैं. एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान काजोल ने साझा किया था कि उनकी मां के साथ उनका एक अद्भुत रिश्ता है.


हाल ही में तनुजा डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में दिखाई दीं, जहां उनका पूरे जोश से स्वागत किया गया. हालांकि उन्हे इस शो में अपनी बेटी काजोल और तनीषा से एक प्यारा सा मैसेज भी मिला. वीडियो देखने के बाद तनुजा बेहद इमोशनल हो जाती हैं.


वीडियो मैसेज में काजोल ने खुलासा किया कि, ‘मेरी मां ने मुझे अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट पालन-पोषण दिया है.'' ये सुनकर तनुजा बेहद इमोशनल हो जाती हैं. एक शो के दौरान काजोल ने अपने माता-पिता के तलाक पर खुल कर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी बहुत अच्छी परवरिश हुई और इस वजह से उनके माता-पिता के तलाक ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया. काजोल ने ये भी कहा था कि, ‘मेरी अब तक की सबसे अच्छी परवरिश हुई है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह की सोच रखने वाली सुपर लेडी ने पाला है.’