बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा बहुत जल्द मां बनने वाली है. उन्होंने इसी साल फरवरी में वैभव रेखी से शादी की थी. दीया ने अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था. उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अपनी शादी के दिन दीया लाल साड़ी में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी. आज हम आपकी उनकी शादी की एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वो दुनिया की सबसे खुश दुल्हनियां है.


दीया ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर


दरअसल दीया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों से एक बड़ी ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें वो लाल सुर्ख साड़ी में सजी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में दीया घर के अंदर एंट्री करते हुए बहुत ही चहकती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.  



फोटो के साथ लिखा ये कैप्शन


फोटो को शेयर करते हुए दीया ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, National Handloom Day पर, 7 अगस्त को आइए भारत के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और अविश्वसनीय वस्त्रों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं. आइए उन करघों के पीछे के हाथों की सराहना करें जो बेहतरीन कपड़ों की बुनाई के लिए सावधानीपूर्वक काम करते हैं. आपको बता दें कि दीया और बैभव ने बड़े ही सादे अंदाज में शादी की थी और उन्होंने इस दिन के लिए ऐसे कपड़े चुने तो जो बाद में भी पहने जा सके. दीया और वैभव ने रजिस्टर मैरिज की थी और मुंबई में दीया के घर पर उन्होंने वरमाला का आदान-प्रदान भी किया था.


14 मई को दीया ने बेटे को दिया जन्म


शादी के कुछ वक्त बाद ही दिया और उनके पति ने ये ऐलान किया था कि वो दोनों बहुत जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. और 14 मई को दीया ने अव्यान आजाद रेखी का जन्म दिया है. उनका बेबी वक्त से पहले ही इस दुनिया में आया था. जिसे डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था.


ये भी पढ़ें-


Photos: Janhvi Kapoor ने भाई Arjun Kapoor के साथ कराया शानदार फोटोशूट, यहां देखिए जबरदस्त अंदाज


Disha Patani ने अपनी नई तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फ्लॉन्ट कर रही हैं Toned Midriff