हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने भाई व एक्टर अर्जुन कपूर के साथ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी और अर्जुन बेहद क्यूट फेस एक्सप्रेशन्स देते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर ने 'बाजार' मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है. मैग्जीन के कवर पेज के लिए दोनों ने कुछ खास फोटोज क्लिक करवाए हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भाई- बहन की ये जोड़ी कितनी क्यूट लग रही है. जाह्नवी और अर्जुन के फैंस को यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म रूही में नजर आई थीं. फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी साथ थे.

इस फिल्म से पहले जाह्नवी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल में नजर आई थीं. वहीं, जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों में 'गुड लक जैरी' का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकती हैं.

जानिए कैसे है अर्जुन-जाह्नवी के रिश्ता 

गौरतलब है कि बोनी कपूर ने दो शादी की थीं. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर, बोनी- मोना के बच्चे हैं, जबकि बोनी- श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वक्त था जब ये चारों भाई बहन इतने करीब नहीं थे, लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन ने बड़े भाई का फर्ज निभाया और बाकी बहनों को संभाला. इन सभी को अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. जाह्नवी और अर्जुन का रिश्ता वक्त के साथ साथ गहराता जा रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. 

ये भी पढ़ें :-

Ranjha गाने पर Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने स्लो मोशन वीडियो में यूं मिलाईं नजरें, केमिस्ट्री देखते रह जाएंगे आप

Disha Patani ने अपनी नई तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फ्लॉन्ट कर रही हैं Toned Midriff