एक्टर दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर हाल ही में फायरिंग हुई. अब दिशा ने इस घटना के बाद पहली फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस दी है. उन्होंने न्यूयॉर्क में एक इवेंट अटेंड किया. दिशा ने इस इवेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

दिशा पाटनी की फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस

दिशा न्यू यॉर्क में एक क्लोदिंग ब्रांड के इवेंट में पहुंची थी. यहां क्लोदिंग ब्रांड के नए कलेक्शन को लेकर एक इवेंट रखा गया था. वीडियो में दिशा को ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में देखा गया. दिशा ने डीपनेक ब्लैक ड्रेस पहनी थी. साथ ही हाई हील्स कैरी की. उन्होंने सड़क पर हंसते हुए पोज दिए. दिशा ने इस लुक को नो मेकअप लुक और कर्ली हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया.

उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जैकलीन फर्नांडिस ने भी रिएक्ट किया है.

दिशा पाटनी के घर के बाहर क्यों हुई फायरिंग?

बता दें कि दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर दो बाइकसवारों ने गोलीबारी की थी. गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि ये सनातन धर्म और संतों के अपमान का बदला है.

कुछ समय पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर की गई टिप्पणी की थी. इसके बाद दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने उनके बयान का विरोध किया था. इसी वजह से खुशबू के घर के बाहर हमला किया गया.

इन फिल्मों में दिखेंगी दिशा पाटनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिसा को पिछली बार Kanguva में देखा गया था. इससे पहले वो कल्कि 2898 एडी में भी नजर आई थीं. दिशा के हाथ में अब दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखेंगी. इसके अलावा वो Holiguards Saga- The Portal of Force में दिखेंगी.