Dhanush Fans Reaction on The Gray Man Trailer: साउथ फिल्मों के चर्चित हीरो धनुष (Dhanush) जल्द ही फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अभिनेता की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं. अपनी इस अपकमिंग फिल्म से हॉलीवुड में एंट्री करने वाले धनुष के नए अवतार को देखने के लिए फैंस में काफी उत्सुक हैं. इसी बीच अब फैंस के इंतजार को थोड़ा कम करते हुए मेकर्स ने 'द ग्रे मैन' का ट्रेलर (The Gray Man Trailer) रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं लेकिन इसने धनुष के फैंस को काफी निराश कर दिया है. 


'द ग्रे मैन' से धनुष का हॉलीवुड डेब्यू


जी हां, 'द ग्रे मैन' के ट्रेलर में आपके एक्शन से लेकर थ्रिलर और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा. लेकिन धनुष की इस ट्रेलर में बेहद थोड़ी की झलक दिखाई दे रही है. इसी बात ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया है. एक फैन ने लिखा, 'ट्रेलर में धनुष का बेहद छोटा का रोल है, उनका ट्रेलर में एक भी डायल़ॉग सुनने को नहीं मिला. मेरा अनुमान है कि फिल्म में उनका बेहद छोटा सा रोल होगा और आखिरी में उन्हें मार दिया जाएगा. निराशाजनक, बावजूद इसके मैं धनुष के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हूं.'










'द ग्रे मैन' के ट्रेलर ने धनुष के फैंस को किया निराश:


वहीं धनुष के एक और फैन ने लिखा, 'निराशाजनक. ट्रेलर में कुछ सेकेंड के लिए धनुष नजर आए हैं. साउथ के इतने बड़े स्टार को इतने कम देर के लिए स्क्रीन स्पेस देना काफी दिल दुखा रहा है.' अगले फैन ने लिखा, 'धनुष का ट्रेलर में बस सेंकेड्स के लिए दिखना बहुत बुरा है. मैं नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन कैंसल कर रहा हूं.'  






आपको बता दें फिल्म में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास समेत साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) नजर आएंगे. 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) को एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री के इर्द-गिर्द घूमती है.


ये भी पढ़ें:


Hansal Mehta Marriage: 17 साल के रिश्ते को हंसल मेहता ने दिया नया नाम, पार्टनर सफीना हुसैन संग रचाई शादी


Tejasswi Prakash Dance Video: 'नागिन' एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल, क्या आपने देखा?