सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार जोड़ी के तौर पर 'धड़क 2' में दिखे हैं. ये फिल्म 2018 में आई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है. फिल्म में रोमांस के साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है.
फिल्म को आज 1 अगस्त को 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी फिल्म के सामने रिलीज किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले से थिएटर में मौजूद 'सैयारा', 'किंगडम' और 'महावतार नरसिम्हा' और अजय देवगन की नई फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कितना लुभा रही है.
'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'धड़क 2' ने सैक्निल्क के मुताबिक, 10:20 बजे तक 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
'धड़क 2' का बजट
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 40 करोड़ रुपये के मिड बजट में तैयार किया गया है. बता दें कि ये फिल्म तमिल की 'पैरियेरुम पेरुमल' का एडैप्टेशन है.
'धड़क 2' का खुद के पिछले पार्ट से मुकाबला
'धड़क 2' से पहले साल 2018 में आई इसके पहले पार्ट ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसका इंडिया में टोटल कलेक्शन 74.19 करोड़ रुपये था.
करीब 7 साल बाद आई 'धड़क 2' का अब अपने ही पिछले पार्ट से मुकाबला है. फैंस जानना चाहते हैं कि ये फिल्म टोटल कलेक्शन या फिर ओपनिंग डे कलेक्शन, किसी भी मामले में अपने पहले पार्ट से आगे निकल पाती है या नहीं.
'धड़क 2' के बारे में
फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है. फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी दोनों की एक्टिंग की तारीफ करते हुए एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में इसे ऐसी फिल्म बताया है जो सिनेमा और समाज दोनों के लिए जरूरी है. फिल्म में सौरभ सचदेवा और साद बिलग्रामी भी अहम रोल में हैं.