अजय देवगन की 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' आज 1 अगस्त को रिलीज हो चुका है. फिल्म के साथ 'धड़क 2' भी रिलीज हुई है और इसके पहले से ही 'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर पहले से ही बढ़िया कमाई कर रही है.

ऐसे में जानते हैं कि अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है और साथ ही ये भी जानेंगे कि अजय देवगन की ये फिल्म उनकी ही पुरानी फिल्मों के सामने ओपनिंग डे कलेक्शन पर कहां पर जाकर ठहरती है.

'सन ऑफ सरदार 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 10:30 बजे तक 6.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है, जिन्हें समय समय पर अपडेट किया जाएगा.

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म को लेकर पिंकविला के प्रेडिक्शन था कि ये फिल्म पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये से 6.75 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. 

'सन ऑफ सरदार 2' का खुद से मुकाबला

13 साल पहले रिलीज हुए पहले पार्ट ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले ही दिन 10.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट का कंपटीशन खुद के पहले पार्ट से है. 

इसके अलावा, इस साल अजय देवगन की हिट फिल्म 'रेड 2' भी रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 19.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, अजय देवगन की इस हालिया रिलीज की कॉमेडी फिल्म की शुरुआती कमाई देखकर लग नहीं रहा है कि ये 'रेड 2' के आसपास भी पहुंच पाएगी.

'सन ऑफ सरदार 2' का बजट और स्टारकास्ट

विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करीब 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म में अजय देवगन लीड में हैं. उनके अलावा, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे तमाम एक्टर्स ने कॉमेडी का डोज बढ़ाया है. फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में साढ़े तीन स्टार देते हुए फुल पैसा वसूल बताया है.