Love Story Remained Incomplete: बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग के बारे में तो हर कोई जानता है. कुछ लोग तो अपने फेवरेट सितारों को भगवान की तरह पूजते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हो जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे जिनके पीछे लोग पागल थे और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. लोग उन्हें इतना प्यार करते थे लेकिन पर्सनल लाइफ में उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई थी. जान से मारने की धमकी की वजह से ये जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो गई थी.


हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार देव आनंद थे. जो इंडियन सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल और बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं. अपने 6 दशक के करियर में देव आनंद ने देव आनंद ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. देव आनंद का फिल्मी करियर जितना अच्छा रहा उनकी लव लाइफ उतनी ही खराब रही. मुस्लिम एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना होना देव आनंद को भारी पड़ गया था.


मुस्लिम एक्ट्रेस से हुआ प्यार
देव आनंद और सिंगर-एक्ट्रेस सुरैया ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई थी. विद्या फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरैया को देव आनंद से प्यार हो गया था. शूटिंग के दौरान दोनों जिस बोट में थे वो पलट गई थी. उस दौरान देव आनंद ने सुरैया को डूबने से बचाया था. देव आनंद और सुरैया चार साल तक रिलेशनशिप में थे और दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया था लेकिन सुरैया की नानी और मामा के कड़े विरोध के कारण उनका प्यार हमेशा अधूरा रह गया.


इस वजह से तोड़ दिया था रिश्ता
सुरैया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी नानी और मामा ने उन्हें देव आनंद को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से उन्होंने देव आनंद के साथ रिश्ता तोड़ दिया था. सुरैया की नानी उनके रिश्ते के खिलाफ इसलिए थीं क्योंकि वो मुस्लिम और देव आनंद हिंदू थे. रिश्ता टूटने के बाद देव आनंद बुरी तरह से टूट गए थे. वहीं सुरैया ताउम्र कुंवारी रहीं. उनका 2004 में निधन हो गया था.


देव आनंद ने 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे थे. देव आनंद का 88 साल की उम्र में साल 2011 में लंदन में निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें: जब गलतफहमी की वजह से टीवी के इन सितारों ने को-स्टार संग बना ली दूरी, लिस्ट के नाम जानकर चौंक जाएंगें