Deepika Padukone Handbags Cost: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Birthday) 5 जनवरी यानी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मालूम हो दीपिका पादुकोण (Bollywood Top Actress Deepika Padukone) की गिनती बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेसेस में होती है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस से भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में पीछे नहीं हटती हैं. हमेशा ही दीपिका (Deepika Unique Style) अपनी यूनिक स्टाइल, ड्रेसअप और अपने बैग्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. दीपिका पादुकोण  (Deepika Stylish Handbag) को अक्सर स्टाइलिश हैंडबैग कैरी करते हुए देखा गया है क्योंकि अपने बैग्स से कभी भी वो कोम्प्रोमाइज नहीं करती हैं. ऐसे में आज हम दीपिका (Deepika Bags) के उन बैग्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी कीमत लाखों में है.


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Collection) के खास कलेक्शन में हेमीज बिर्किन( Hermes Birkin) कंपनी का ये बैग है. दीपिका पादुकोण की इस बैग की कीमत करीब 8.26 लाख बताई जाती है. इस बैक का कलर दीपिका के लुक (Deepika Look) को और भी ज्यादा ग्रेसफुल और रॉयल बना रहा है.





दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को ब्लू क्रॉसबॉडी बैग कैरी किए हुए देखा गया था. इस दौरान दीपिका जींस, ओवरसाइज्ड व्हाइट शर्ट और राउंड-रिमेड शेड्स के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रखा था. दीपका के लुइस बुइटन (Louis Vuitton) के इस ब्लू क्रॉसबॉडी बैग की कीमत 2,92,500 रुपये बताई जाती है.




कई बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को गुच्ची (Gucci) के डायोनिसस स्ट्राइप्ड बैंबू टॉ-हैंडल बैग कैरी करते हुए देखा जाता है. गुच्ची के बैग्स को दीपिका काफी पसंद करती हैं. ऐसे में दीपिका के इस गुच्ची बैग की कीमत 3.56 लाख बताई जाती है.




दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के खास बैग्स कलेक्शन में से एक है The Celine Handbag. इस बैग को दीपिका कई बार कैरी करते हुए नजर आ चुकी हैं. ये एक फ्रांस की कंपनी है, जिसके बैग्स काफी महंगे और कीमती होते हैं. ऐसे में दीपिका के इस बैग की कीमत 2.17 लाख बताई जाती है. 




दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का ये बैग भी गुच्ची (Gucci) का है जिसकी कीमत करीब 1.20 लाख बताई जाती है. दीपिका के इश बैग का नाम गुच्ची बेल्ट बैग है जिसे एक्ट्रेस ने अपनी कमर में बेल्ट की तरह पहन रखा है. इन दिनों काफी ट्रेंड में है ये बैग.




दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने बैग्स के अलावा ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. दीपिका (Deepika) का स्टाइल स्टेमेंट एकदम अलग होता है. ऐसे में फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने में एक्ट्रेस आसानी से कामयाब हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें:- Celeb Love Life: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan की हैपी मैरिज के ये हैं सीक्रेट्स, आप भी ट्राई करके देखें


ये भी पढ़ें:- Shilpa Shetty pray for Shamita Shetty: शिरडी पहुंच बहन शमिता की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद, साथ में नजर आया Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट