Shilpa Shetty prays for Sister Shamita Shetty: बिग बॉस (Bigg Boss) का खेल जैसे जैसे फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ये और भी दिलचस्प हो रहा है. वहीं इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट भले ही दुनियादारी से कितना ही दूर हों इनके घरवाले इनकी जीत को लेकर काफी टेंशन में हैं. इस बार बिग बॉस में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी नजर आई हैं. घर के अंदर तो वो बेहतरीन खेल खेलकर दर्शकों का मनोरंजन कर ही रही हैं लेकिन घर के बाहर उनकी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी जीत का बीड़ा अपने कंधों पर उठा रखा है. वो लगातार शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के लिए कैंपेन चला रही हैं, उनके लिए वोट मांग रही हैं और उनकी जीत के लिए हर वो काम कर रही हैं जो शमिता के लिए फायदेमंद हो.
अब बहन के लिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जा पहुंचीं साईं बाबा के दरबार. शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये जानकारी मिली है कि वो बहन की जीत के लिए आशीर्वाद मांगने जा पहुंची हैं शिरडी. इस दौरान उनके साथ राजीव अदातिया भी नजर आए जो बॉलीवुड के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. हाल ही में एलिमिनेशन के बाद वो घर से बेघर हो गए थे. इस शो में राजीव अदातिया (Rajiv Adatiya) जब तक रहे उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. आपको बता दें कि राजीव शमिता और शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई हैं और बिग बॉस से बेघर होकर वो लगातार शमिता की जीत के लिए कैंपेन चला रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने की थी बिग बॉस में कॉलशमिता शेट्टी को हाल ही में बिग बॉस के घर में तब सरप्राइज़ मिला जब शिल्पा शेट्टी से उनकी वीडियो कॉल कराई गई. इस वीडियो कॉल के दौरान दोनों बहनें काफी इमोशनल नजर आईं और खूब रोईं. इन दोनों बहनों की बॉन्डिंग के बारे में हर कोई जानता है. और अब शिल्पा ने शमिता को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ेंः Nakuul Mehta Son Covid Positive: Bade Achhe Lagte Hain फेम नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना