Sushant Singh Rajput Unknown Facts: बेहतरीन अदाकारी... जिंदादिल शख्सियत और बिंदास अंदाज... ये वही बातें हैं, जिनके लिए सुशांत सिंह राजपूत को आज भी याद किया जाता है. ...लेकिन उनके आखिरी कदम को याद करके फैंस अब भी उदास हो जाते हैं. क्या आपको पता है कि अपने उस खौफनाक कदम से पहले भी सुशांत ने एक बार खुद को चार महीने कमरे में कैद रखा था. हालांकि, यह मसला उनके आखिरी कदम से जुड़ा हुआ नहीं था. फिर सुशांत ने खुद को कमरे में क्यों किया था कैद? आइए जानते हैं...


कम उम्र में हासिल की थीं उपलब्धियां


सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही तमाम उपलब्धियां हासिल कीं. साथ ही, कई जबर्दस्त फिल्में भी दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. सबसे खास बात यह थी कि सुशांत खुद को खुद को किसी भी किरदार में ढालने के लिए काफी मेहनत करते थे और इसके लिए किसी भी हद तक गुजर जाते थे. यही वजह रही कि काए पो छे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत अपनी पहली ही मूवी से फिल्म मेकर्स की पसंद बन गए थे. 


इस फिल्म के लिए झोंक दी थी जान


सुशांत ने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाए, जिनमें से एक फिल्म व्योमकेश बख्शी थी. इसमें उन्होंने जासूस का किरदार निभाया था. बता दें कि इस किरदार को निभाने के लिए सुशांत ने काफी ज्यादा मेहनत की थी. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, 'इस फिल्म के पहनावे, वजन घटाने और 40 के दशक के लुक को अपनाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी, लेकिन व्योमकेश बख्शी का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.' बता दें कि सुशांत ने जासूस के किरदार में खुद को ढालने के लिए चार महीने तक किसी से कोई बातचीत नहीं की थी. साथ ही, उस दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.


छोटे पर्दे पर भी चलाया था अपना जादू


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने सबसे पहले छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी. इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे लीड किरदार में थीं. इस सीरियल में उनके अभिनय को काफी ज्यादा सराहा गया था.


Bollywood Stars Movie Outfits: शूटिंग के बाद एक्टर्स के इन महंगे कपड़ों का होता है ये हाल, जानकर लगेगा शॉक