Actors Film Outfits: बॉलीवुड में एक से एक भव्य और हाई बजट की फिल्में देखने को मिली हैं. इन फिल्मों के लिए सेट तैयार करना बड़ी चुनौती होती है लेकिन इससे भी बड़ा चैलेंज होता है किरदारों के लिए ड्रेस तैयार करने का. ‘बाहुबली’, ‘देवदास’, ‘पोन्नियिन सेल्वन’, ‘पद्मावत’ जैसी कई फिल्में हैं जो ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी हैं. इन फिल्मों के किरदारों के लिए कॉस्ट्यूम तैयार करने में बेहद मेहनत लगी थी. ऐसे क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया कि शूटिंग पूरी होने के बाद ये कॉस्ट्यूम जाते कहां है, अगर हां तो आज इसी सवाल का जवाब हम आपको देंगे.


शूटिंग के बाद नीलाम की जाती हैं एक्टर्स की ड्रेस


आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित ने जो लहंगा पहना था उसे फिल्म की शूटिंग के बाद नीलाम कर दिया गया था. एक्ट्रेस का ये लहंगा पूरे दो करोड़ रुपये की कीमत में बेचा गया था. ऐसे ही कई सुपरहिट फिल्मों की कॉस्ट्यूम्स की शूटिंग के बाद में फैन्स को नीलामी कर दी जाती है औऱ जो नीलाम नहीं होती उन्हें दूसरी फिल्मों में साइड कैरेक्टर्स को दे दिया जाता है. जिससे दर्शक इन कपड़ों को पहचान भी नहीं पाते.


वहीं कई बार प्रोडक्शन हाउस इन कपड़ों को रिस्ट्रक्चर कर देते हैं. जैसे किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस की पहनी गई साड़ी से सूट सलवार तैयार कर दिया जाता है. या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस सिल दी जाती है. जिसे देखकर पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल है.


 छोटे बजट की फिल्मों में किराए पर ली जाती है ड्रेस


हालांकि छोटे बजट की फिल्मों में इससे कुछ अलग ही ट्रेंड होता है.  इन फिल्मों में किरदारों के लिए किराये की कॉस्ट्यूम मंगवाई जाती है. जिन्हें शूटिंग के बाद वापस कर दिया जाता है. सीरियल्स में भी ज्यादातर किराये के ही कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है.


यह भी पढ़ें-


Adipurush: देवदत्त नागे से पहले पर्दे पर ये सितारे निभा चुके हैं हनुमान का किरदार, यहां देखें पूरी लिस्ट