David Beckham Post: फॉर्मर फुटबॉलर डेविड बेकहम हाल ही में इंडिया और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखने पहली बार इंडिया आए थे. इस दौरान शाहरुख खान और सोनम कपूर ने उन्हें घर पर इंवाइट किया था. स्टार्स ने फॉर्मर फुटबॉलर के लिए खास दावत का इंतजाम किया था. अब डेविड बेकहम अपने देश लौट चुके हैं और वहां जाकर उन्होंने अपनी मेहमान नवाजी के लिए किंग खान, गौरी खान, सोनम कपूर और आनंद आहूजा का शुक्रिया अदा किया है.


डेविड ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लंबा कैप्शन भी लिखा है. डेविड ने किंग खान के लिए लिखा- 'इस महान शख्स के घर में वेलकम पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शाहरुख खान, गौरी खान, उनके खूबसूरत बच्चों और करीबी दोस्तों के साथ खाने का लुत्फ उठाया.'






सोनम कपूर-आनंद आहूजा को कहा शुक्रिया
डेविड ने आगे लिखा- 'भारत की मेरी पहली यात्रा को खत्म करने का क्या खास तरीका है... शुक्रिया मेरे दोस्त - आपका और आपकी फैमिली का मेरे घर पर किसी भी समय वेलकम है. डेविड ने आगे सोनम कपूर और आनंद आहूजा को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा- सोनम कपूर और आनंद आहुजा ,आपने इस वीक इतनी गर्मजोशी और दयालुता के साथ मेरी मेजबानी की, आपने अपने घर पर जो वंडर्फुल शाम बनाई उसके लिए शुक्रिया. जल्द ही फिर मिलेंगे.'


कौन हैं डेविड बेकहम?
बता दें कि डेविड बेकहम मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.  इसके अलावा वे एक फैशन आइकन और मॉडल भी हैं. वे यूनिसेफ के एंबेसडर भी रह चुके हैं. उन्होंने स्पाइस गर्ल से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम से शादी की है. 


ये भी पढ़ें: 'लोगों को 'लंका जला देंगे' से प्रॉब्लम है लेकिन 'Gully Boy' के गाने से नहीं...', Adipurush विवाद पर बोले Manoj Muntashir