Manoj Muntashir On Gully Boy Lyrics: साल 2020 में 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में  फिल्म केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी में' बेस्ट सॉन्ग की कैटगरी में नॉमिनेट हुआ था. इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा था. लेकिन इस कैटेगिरी में अवॉर्ड 'गली बॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' को मिला था जिसके लिरिक्स डिवाइन और अंकित तिवारी ने लिखे थे. 

Continues below advertisement

स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने रैप गानों को लेकर बात की है और 'तेरी मिट्टी' समेत 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स से इसकी तुलना की है. फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर द लल्लनटॉप से बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, 'अगर आप उस अवॉर्ड सेरेमनी के नॉमिनेशन्स देखें, तो एक के बाद एक कुछ शानदार गाने थे. लेकिन आपने उस गाने को अवॉर्ड दिया जो कहीं से भी गीतकार होने के नाते जो एक पैमाइश जो होती है, उसपर खरा नहीं उतरता.'

रैप गानों को लेकर कही यह बातमुंतशिर ने आगे कहा, 'आज तक मैं रैप गानों को एक ऑडियंस के तौर पर कबूल नहीं कर पाया हूं. मुझे रैप से कोई शिकायत नहीं है. मैंने गली बॉय के गाने सुने हैं, वे अच्छे हैं. लेकिन लोगों को मेरे 'लंका जला देंगे' जैसे डायलॉग्स से दिक्कत है और उन्हें 'नंगा ही तो आया था घंटा लेकर जाएगा' से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि दोनों गलत हैं. आर्ट में पार्लियमेंट्री लैंग्वेज का इस्तेमाल करने का हक किसी को नहीं है. यह गलत है. अपने आप को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करें.'

Continues below advertisement

आदिपुरुष के डायलॉग्स पर मचा था विवादबता दें कि इसी साल रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हुई थी जिसके डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे थे. फिल्म में हनुमान और रावण के डायलॉग्स को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था. लोगों ने कैरेक्टर्स की लैंग्वेज को लेकर काफी विरोध किया था जिसके बाद मेकर्स को फिल्म के डायलॉग्स बदलने पड़े थे. 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद 'टाइगर 3' छठे दिन 200 करोड़ के हुई पार, जानें- सलमान खान की फिल्म का अब तक का कलेक्शन