Crew Teaser Out: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' को टीजर रिलीज हो गया है. एयर होस्टेस बनकर तीनों एक्ट्रेसेस फुल ऑन ड्रामा करने वाली हैं. पहले ही फिल्म से तीनों एक्ट्रेसेस का लुक सामने आ गया था. रेड कलर के 'क्रू' आउटफिट में तीनों का लुक कमाल का लगा था और अब टीजर में तीनों एक्ट्रेसेस की परफॉर्मेंस देख फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.


टीजर की शुरुआत 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है' से होती है. टीजर से पता चलता है कि तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर अपनी नौकरी से बेहद परेशान हैं और इस नौकरी से जान छुड़ाने के लिए जद्दोजहद करने में लग जाती हैं. टीजर में करीना कपूर खान को 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखाई देंगी.






कपिल शर्मा और खेसारी लाल यादव भी होंगे 'क्रू' का हिस्सा
'क्रू' के टीजर को कृति सेनन ने शेयर करते हुए लिखा- 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है.' टीजर में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं. कृति सेनन ने टीजर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म में कपिल का स्पेशल अपीयरेंस होगा. वहीं दिलजीत दोसांझ और खेसारी लाल यादव भी फिल्म का हिस्सा होंगे जिनकी झलक टीजर में साफ नजर आ रही है.


करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है जिसे राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Article 370 Box Office Collection Day 2: यामी गौतम के एक्शन अवतार के कायल हुए फैंस, कहानी ने लूटा बॉक्स ऑफिस... अब खूब नोट छाप रही फिल्म 'आर्टिकल 370'