Crew Box Office day 7: 29 मार्च को रिलीज हुई करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं करीना की गर्ल गैंग दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल साबित हुई है. इसी बीच अब सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं....


हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंची 'क्रू
राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी को फिल्म लगातार करोड़ों में कमाई कर रही है. 9.25 करोड़ रुपये के साथ फिल्म ने अपना खाता खोला था. हालांकि, पहले वीकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन वर्किंग डे के हिसाब के ये आंकड़े ठीक माने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने सातवें दिन पर कितने करोड़ की कमाई की है...



  • सैकनिल्क के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के सातवें दिन 10:30 बजे रात तक 3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. कल सुबह तक फाइनल आंकड़े सामने आएंगे. 

  • वहीं 'क्रू' का 7 दिनों का अब तक का कुल कलेक्शन 43.75 करोड़ रुपये हो गया है. 


60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द अपनी लागत निकाल लेगी. वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. वैसे भी ये आने वाला वीकेंड 'क्रू' के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही हैं. ऐसे में 'क्रू' को इसका पूरा फायदा मिल सकता है. 


ईद पर क्रू को टक्कर देने के लिए आ रही है ये फिल्म
वहींं  ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ है. इस वजह से ये फिल्म क्रू के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. इस कारण क्रू के लिए ये हफ्ता काफी अहम माना जा रहा है.



'क्रू' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं सिर्फ भारत में नहीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रू की तीनों हसीनाओं ने अपना जलवा बरकरार रखा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 6 दिनों के अंदर क्रू ने 76.15 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. 


ये भी पढ़ें: Yeh Meri Family Season 3 Review: शरारती अंगद राज ने दिलाई बचपन की याद लेकिन 90s का वो मैजिक नहीं दिखा इस नए सीजन में