Crew Box Office Day 3: करीना कपूर, तब्बू और और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में इस कॉमेडी ड्रामा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. तो वहीं ऑडियंस भी फिल्म को भी खूब एंटरटेन कर रही है. रिलीज के पहले दिन से ही 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसी बीच अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं...


जानें संडे को कितनी की कमाई 
बता दें कि 9.25 करोड़ के साथ फिल्म ने अपना खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन की कमाई में साढ़े पांच प्रतिशत का इजाफ हुआ और फिल्म ने 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने संडे को कैसा परफॉर्म किया है....



  • सैकनिल्क के मुताबिक ‘क्रू’ ने अपने तीसरे दिन पर रात 10:30 बजे तक 10.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. सुबह तक फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

  • दो दिनों का कुल कलेक्शन अब तक का 29.25 करोड़ रुपये हो गया है.


60 करोड़ में बनी है फिल्म
इन आंकड़ों को देखने के बाद ये अंदाया लगाया जडा सकता है कि फिल्म बड़ी आसानी से अपना बजट निकाल लेगी. बता दें कि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है. 


'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' और 'आदुजीवितम' से टकराई 'क्रू'
मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर 'क्रू' का सामना हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' और 'आदुजीवितम' से हुआ है. इन दोनों फिल्मों को भी ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' तो करीना की फिल्म से भी ज्यादा कमाई कर रही है.



'क्रू' की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस वुमन सेंट्रिक फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी तीन हसीनाओं के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 


ये भी पढ़ें: 'संध्या बींदणी' की देवरानी ने करण शर्मा संग लिए सात फेरे, दुल्हन के लुक में सामने आईं दीया और बाती फेम एक्ट्रेस की पहली तस्वीरें