Bade Miyan Chote Miyan Villain: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का बवाली ट्रेलर आया है. जहां अक्षय-टाइगर तूफानी एक्शन करते नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ मूवी के मास्क मैन विलेन ने खलबली मचा दी है. फिल्म के शैतान का जो अंदाज दिखा है वो एकदम नया और जबरदस्त है. लंबे-लंबे बाल, चेहरे पर मुखौटा और हाथों में गन लिए हेलीकॉप्टर से एंट्री लेकर विलेन ने मूवी रिलीज होने से पहले ही तबाही मचा दी है. हर किसी की अटेंशन लेने वाला ये एक्टर बॉलीवुड से नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हैं.


पृथ्वीराज ने हाल ही में प्रभास की 'सालार' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था लेकिन हम अब हम इनकी एक्टिंग की नहीं एक्टर के एजुकेशन के बारे में बात करेंगे.  






पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को तिरुवनंतपुरम में हुआ था. उनके पिता अभिनेता सुकुमारन और मां मल्लिका सुकुमारन है. पृथ्वीराज एक अभिनेता और निर्देशक हैं जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में अभिनय करते हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्में भी की हैं. वह कई तरह की भूमिकाओं में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन : एक्टर ने अपनी स्टार्टिंग की पढ़ाई टी. नगर चेन्नई में श्राइन वेलंकन्नी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की और सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल, कुन्नूर में पढ़ाई की. स्कूल के बाद पृथ्वीराज ने ऑस्ट्रेलिया का रुख किया जहां ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया विश्वविद्यालय में एक्टर ने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.


पर्सनल लाइफ: साउथ सुपरस्टार की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो पृथ्वीराज ने 25 अप्रैल, 2011 को बीबीसी इंडिया के रिपोर्टर सुप्रिया मेनन से शादी रचाई थी. कपल की एक बेटी है जिसका नाम अलंकृत है, जिसका जन्म 2014 में हुआ था. पृथ्वीराज के बड़े भाई इंद्रजीत सुकुमारन भी एक अभिनेता और गायक हैं.


आगे Upcoming Projects Of Prithviraj Sukumaran: प्रभास की ‘सालार’ में पृथ्वीराज सुकुमारन ने सबको खूब इम्प्रेस किया था. अब इसके दूसरे पार्ट का सबको इंतजार है. जिसमें एक बार फिर प्रभास और पृथ्वीराज की दोस्ती और पीछे की कहानी देखने को मिलेगी. एक्टर की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. इसमें ‘बड़े मिया छोटे मियां’ भी शामिल है. इसके अलावा, वो 'बैरोज' में भी देखने को मिलेंगे.


बता दें उनकी हालिया रिलीज फिल्म आदुजीवितम द गोट लाइफ को काफी पसंद किया जा रहा है. बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम ‘कबीर’ होगा. जो शानदार साइंटिस्ट है. अब देखना ये है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी.


और पढ़ें:- Alia Bhatt Crew Review: ननद करीना की फिल्म पर भाभी आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन, कृति ने भी थिएटर में व्यूवर्स से पूछा फिल्म का हाल