Crew Box Office Prediction Day 1: कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू तीनों एक साथ मिलकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. पहली बार ये तीनों एक्ट्रेस साथ में नजर आने वाली हैं और देखकर लग रहा है कि कुछ धमाकेदार होने वाला है. कृति, करीना और तब्बू की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस एयरहोस्टेट के किरदार में नजर आने वाली हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर क्रेज बहुत बढ़ गया है. ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमें गजब के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस फिल्म के छोली के पीछे गाने से सबसे ज्यादा अटेंशन ले लिया है. अब फिल्म के रिव्यू का फैंस को इंतजार है. क्रू की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और उसके नंबर सामने आ चुके हैं जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी.


क्रू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने प्रिडिक्शन किया है. उनका कहना है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है साथ ही इसके साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो उसका कलेक्शन पर काफी फायदा होने वाला है.


पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
बॉलीवुड लाइफ से खास बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा- मुझे लगता है फिल्म को लेकर काफी क्रेज है लेकिन एक प्वाइंट है कि फिल्म लिमिटेड टारगेट ऑडियन्स के लिए है. ये फिल्म सिर्फ मैट्रो सिटीज को टारगेट करती है. उनके मुताबिक फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी का भी कहना है कि फिल्म 5-6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.


जहां कुछ ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं कि 4-5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म इससे कई ज्यादा का कलेक्शन करेगी. न्यूजवायर से बातचीत में तरण आदर्श ने कहा फिल्म 8-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.


बिक चुके हैं इतने टिकट्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक क्रू के हजारों में टिकट बिक चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन क्रू के 35,667 टिकट्स बिक चुके हैं. जिनका कलेक्शन करीब 78.32 लाख है. अभी ये नंबर और बढ़ सकते हैं. फिल्म का कलेक्शन रिव्यू पर भी डिपेंड करता है.


क्रू की बात करें तो इसे राजेश ए कृष्णन ने डायरेक्ट किया है वहीं रिया कपूर, एकता कपूर और अनिल कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कृति, करीना और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, कुलभूषण खरबंदा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: सना जावेद के लिए लाल गुलाब और केक लेकर आए शोएब मलिक, देखें बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें