Crew Box Office Collection Day 3: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. महिला प्रधान इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ इस फिल्म ने दमदार ओपनिंग की. वहीं  रिलीज के पहले ही दिन ‘क्रू’  ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल सेंट्रिक फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘क्रू’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है?


‘क्रू’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन
‘क्रू’ में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी दर्शकों को फुल एंटरटनेमेंट की डोज दे रही है.  इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार पॉजिटिव रिव्यू मिला है. ‘क्रू’ में कॉमेडी भी है और इमोशनल ड्रामा भी है. फिल्म की फ्रेश कहानी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और इसी के साथ ‘क्रू’ को सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिल रहे हैं और ये जमकर नोट भी छाप रही है.



  • फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी.

  • इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 5.41 फीसदी का उछाल आया और इसने 9.75 करोड़ रुपए कमाए.

  • वहीं अब ‘क्रू’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘क्रू’ की 3 दिनों की कुल कमाई अब 29.55 करोड़ रुपए हो गई है.


क्रू’ ने दुनियाभर में कितनी कर ली कमाई?
‘क्रू’ घरेलू बाजार में ही तूफानी कलेक्शन नहीं कर रही है बल्कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी खूब धमाल मचा रही है. ‘क्रू’ को दुनियाभर की ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म ने शानदार कमाई भी कर ली है. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘क्रू’ के दो दिनों के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए थे. जिसके मुताबिक ‘क्रू’ ने दुनियाभर में दो दिनों में 41.13 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं तीसरे दिन ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.




क्रू’ की स्टार कास्ट और कहानी
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित, क्रू का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा किया गया है. फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन ने तीन दोस्तों हैं जो एक दिवालिया होने की कागार पर पहुंच चुकी एयरलाइन में केबिन क्रू के रूप में काम करती हैं. ये तीनो ही अपनी-अपनी लाइफ की प्रॉब्लम्स में फंसी हुई हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, सास्वता चटर्जी और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: मीना कुमारी की जिंदगी में जिस चीज की भी शुरुआत हुई वो कभी अंजाम तक नहीं पहुंची, आखिरी दिनों में बहुत दुखी थीं एक्ट्रेस