Choli Ke Peeche Kya Hai Dance Viral Video: 90's का एक गाना 'चोली के पीछे क्या है' उस दौर में काफी हिट हुआ था. 2024 में इस गाने का रीमेक फिल्म क्रू में बनाया गया. इस गाने को किसी भी दौर में सुन लो इसमें अलका याग्निक की आवाज का तड़का है वो कभी खत्म नहीं होने वाला. इस गाने पर कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में एक लड़की ने जबरदस्त डांस किया है. लड़की ने इस गाने पर अच्छा डांस किया और उनके डांस मूव्स सराहनीय है लेकिन फिर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.


कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में जूनियर और सीनियर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और खूब एन्जॉय भी करते हैं. इस दौरान एक स्टूडेंट ने बिंदास होकर डांस किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिर भी उसे ट्रोल होना पड़ा, चलिए बताते हैं पूरा मामला.


'चोली के पीछे क्या है' पर डांस हुआ वायरल


वीडियो में एक लड़की स्टेज पर 'क्रू' फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर बिंदास होकर डांस करती नजर आई है. लड़की ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट पहनी है. इस गाने में लड़की ने जबरदस्त डांस मूव्स दिए हैं और एक्सप्रेशन भी कमाल का है. फिर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया के मुद्दों पर बात करने वाली दिव्या गंडोत्रा टंडन ने लिखा, 'ये सबकुछ एजुकेशनल इंस्टिट्यूर के अंदर हो रहा है?'






वीडियो में आप सुन सकेंगे कि परफॉर्मेंस देखने वाले लड़की को चियर भी कर रहे हैं. लड़की का डांस वाकई शानदार है लेकिन फिर भी उनको लेकर ऐसे कमेंट किए जा रहे. हालांकि कुछ लोगों ने लड़की के सपोर्ट में इसी वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.




किसी ने लिखा है कि इसमें बुराई क्या है? लड़की ने सही कपड़े पहने हैं, डांस मूव्स अच्छे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय कल्चर ये नहीं है. ज्यादातर लोगों ने लड़की सपोर्ट किया है लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत कहा है. एजुकेशन की जगह ऐसा डांस करना कई लोगों को पसंद नहीं आया.


यह भी पढ़ें: Piku के सेट की Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर, किस्सा बताते हुए इरफान खान का किया जिक्र