Deepika Padukone Baby Bump Pics: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करती है. शादी के कई सालों बाद दीपिका और रणवीर अब जल्द ही पैरेंट्स भी बनने वाले हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है. इन सबके बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पहली बार उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.

दीपिका पादुकोण के बेबी बंप फ्लॉन्ट करने की तस्वीर वायरलबता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रेडिट पर  एक कैंडिड तस्वीर धूम मचा रही है. वायरल हो रही फोटो में, कपल एक शिप से उतरते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें दीपिका एक ब्राउन कलर की लॉन्ग टी-शर्ट पहने हुए दिख रही हैं इसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है.

दीपिका क्लासिक ब्लू जींस और ट्रेंडी व्हाइट स्नीकर्स के साथ मैटरनिटी फैशन गोल सेट करती दिख रही हैं. धुंधली तस्वीर में एक्ट्रेस बालों का जूड़ा बना हुए और स्टाइलिश सनग्लासेस में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. वहीं इस दौरान  रणवीर ऑल व्हाइट आउटफिट में हमेशा की तरह डैशिंग लगे.

दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी में खुद को ऐसे रख रही बिजीफिल्म की शूटिंग के अलावा, दीपिका पादुकोण खुद को एम्ब्राइडरी सेशन में भी बिजी रख रही हैं. उन्होंने अपने वर्क इन प्रोग्रेस की एक तस्वीर भी शेयर की थी.  दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा था, "उम्मीद है मैं पूरा वर्जन शेयर कर पाऊंगी."

 

इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने अपनी टैन लाइनों की एक तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने बस समुद्र तट से संबंधित इमोजी एड किए थे. इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में रणवीर सिंह ने लिखाथा, "आह ,टेकमीबैक टू द स्लो लाइफ."

 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वर्क फ्रंटरणवीर और दीपिका रोहित शेट्टी की डायरेक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगें. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अन्य कलाकार भी शामिल हैं. इस फिल्म के अलावा दीपिका प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हसन स्टारर कल्कि 2898 एडी में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:  डांस दीवाने 4 के स्टेज पर माधुरी संग रोमांटिक हुए पति श्रीराम नेने, एक्ट्रेस संग किया डांस, गालों पर किया किस, वीडियो वायरल