Nick Jonas Fell On Stage: न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में जोनस ब्रदर्स का कॉन्सर्ट चल रहा था और इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड और सिंगर निक जोनस मंच से गिर गए. हालांकि वे गिरकर तुरंत खुद ही खड़े हो गए और अपना परफॉर्मेंस जारी रखी जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.


ट्विटर पर एक यूजर ने निक के कॉन्सर्ट से 6 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक व्हाइट शर्ट और येलो पैंट पहने स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान निक अचानक गिर जाते हैं और फिर उठकर परफॉर्म करने लगते हैं.






फैंस ने जताई चिंता
वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- 'TMZ को कॉल करें... निक गिर गए.' इस पोस्ट पर निक के फैंस उनके लिए फिक्रमंद दिखाई दिए. एक फैन ने कहा कि कोई सीरियस हादसा भी हो सकता था. वहीं दूसरे शख्स ने निक जोनस के ठीक होने की दुआ करते भी दिखाई दिए. कुछ लोगों ने मंच को खतरनाक तरीके से डिजाइन किए जाने की भी बात कही. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- 'आज किसी की नौकरी जाएगी.'


निक के शो में मां संग पहुंची प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा भी अपने हसबैंड निक जोनस के कॉन्सर्ट में उन्हें चीयर अप करने पहुंची थीं. वे व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट पहने नजर आईं. अपने लुक को उन्होंने ब्लू हील्स के साथ कंपलीट किया. इस दौरान प्रियंका के अलावा उनकी मां मधु चोपड़ा भी उनके साथ थीं. इसके अलावा निक के  पेरेंट्स डेनिस मिलर जोनस और केविन जोनस सीनियर भी इवेंट का हिस्सा बनें.


सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ वीडियोज में ये भी देखा गया कि प्रियंका शो के दौरान गाना गाते और कॉन्सर्ट एंजॉय करती दिखीं. शो के दौरान उन्होंने बैकस्टेज जाकर निक को गले लगाया और उन्हें किस भी किया. 


ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने देखी सनी देओल की 'गदर 2', फैन की तरह थिएटर में चिल्लाते दिखे एक्टर