Alia Bhatt Ask Me Anything Session: आलिया भट्ट ने हाल ही में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू किया. इससे पहले वे अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में थीं. एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आलिया एक बेटी की मां भी हैं जिसका वे काफी ख्याल भी रखती हैं.


आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन चलाया. इस दौरान फैंस ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सवाल किए. इनमें से एक फैन ने उनसे पूछा कि वे अपनी बेटी का कैसे ख्याल रखती हैं. आलिया ने इस सवाल का जवाब भी दिया.


बेटी राहा का ऐसे रखती हैं ख्याल!
आलिया के 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान फैन ने उनसे पूछा, 'एक नई मां के तौर पर आप काम और बच्चे को कैसे संभाल रही हैं? मैं कभी-कभी बहुत दोषी महसूस करती हूं.' इस पर आलिया ने जवाब दिया- 'पैरेंटिंग एक लाइफ लॉन्ग रोल है.. मुझे नहीं लगता कि आपके पास कभी भी सभी जवाब हो सकते हैं या आप परफेक्ट हो सकते हैं.. मैं बस हर दिन को प्यार और सिर्फ प्यार के साथ जीने की कोशिश करती हूं.. क्योंकि बहुत सारा प्यार से ज्यादा ऐसी कोई चीज नहीं है.'



आलिया ने की पति रणबीर की तारीफ
वहीं एक फैन ने पूछा- 'रणबीर कपूर के बारे में सबसे अच्छी चीज क्या है? इसपर आलिया ने लिखा- 'वो मेरा हैप्पी प्लेस है क्योंकि मैं उसके साथ सबसे ज्यादा सच्ची हो सकती हूं.' इसके अलावा आलिया से एक फैन ने गंगूबाई से उनके फेवरेट डायलॉग को लेकर सवाल किया. इसपर आलिया ने लिखा- 'गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी.'



'हर रोज सूरज की तरह चमकती हूं'
इस सवाल पर कि आलिया इतनी पॉजीटिव कैसे हैं, एक्ट्रेस ने लिखा- 'क्यों नहीं? ऐसा नहीं है कि मेरे बुरे दिन नहीं हैं.. लेकिन मैं जिंदगी के लिए शुक्रगुजार होना चुनती हूं और बिना किसी शिकायत के हर रोज सूरज की तरह चमकती हूं.'


ये भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर गिरे Nick Jonas, वायरल हो रहा प्रियंका चोपड़ा के पति का ये वीडियो...फैंस ने की ठीक होने की दुआ