Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है. इसी के साथ ‘छावा’ ने खूब कमाई भी कर ली है लेकिन इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि तीसरे हफ्ते में भी ‘छावा’ करोड़ों में ही कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 20वें दिन कितनी की कमाई? विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और मुगल आक्रमण से अपनी मातृभूमि को बचाने के उनके निडर साहस की कहानी पर बेस्ड फिल्म है, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने मराठा राजा की वफादारी को बखूबी दर्शाया है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं साल की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘छावा’ खूब नोट तो छाप ही रही है वहीं इसने सुल्तान, बाहुबली: द बिगिनिंग, सालार पार्ट 1 सहित अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड को भी मिट्टी में मिला दिया है.
हालांकि दो हफ्ते तक जबरदस्त कमाई करने के बाद तीसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट भी देखी जा रही है लेकिन ये तब भी अच्छी कमाई कर रही है. इसी के साथ ‘छावा’ 500 करोड़ी फिल्म बनने के बेहद नजदीक भी पहुंच चुकी है. इन सबके बीच फिल्म की अब तक की की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड का कलेक्शन किया था.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 180.25 करोड़ रही.
- इसके बाद 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ और 16वें दिन 22 करोड़ की कमाई की.
- 17वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 24.25 करोड़ रुपये रहा.
- 18वें दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ की कमाई की और 19वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 5.4 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 20वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 20वें दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 477.65 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ 20वें दिन बनी पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म‘छावा’ की कमाई में तीसरे हफ्ते में गिरावट जारी है लेकिन ये फिर भी कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को हर दिन तोड़ रही है. रिलीज के 20वें दिन ‘छावा’ ने 5.75 करोड़ की कमाई के साथ स्त्री 2, एनिमल और जवान-पठान सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है.
- स्त्री 2 ने 20वें दिन 5.5 करोड़ की कमाई की थी.
- एनिमल के 20वें दिन का कलेक्शन 4.7 करोड़ रुपये था.
- जवान ने 20वें दिन 4.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
- पठान ने 20वें दिन 4.1 करोड़ की कमाई की थी.
- पद्मावत की 20वें दिन की कमाई 3.75 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें:-जब बुरे दौर से गुजर रहे थे 'आश्रम' के 'बाबा निराला', काम मांगने के दर-दर भटके थे बॉबी देओल, खुद किया खुलासा