Bobby Deol Struggling Days: बॉबी देओल इन दिनों आश्रम 3 के पार्ट 2 में बाबा निराला के अवतार में छाए हुए हैं.सीरीज में बॉबी की एक्टिंग को फिर से खूब पसंद किया जा रहा है. इन सबके बीच बॉबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर को लेकर बात की और खुलासा किया कि अपने चुनौतीपूर्ण दौर में उन्हें काम मांगने के लिए लोगों के 'दरवाजे खटखटाने' पड़े थे.

बॉबी देओल को काम मांगने के लिए दरवाजे खटखटनाे पड़े थेफिल्म इंडस्ट्री में बॉबी देओल का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. अपने करियर के कुछ सालों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी थीं लेकिन फिर के दौर वो भी आया जब उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था. उस चैलेंजिंग फेज के दौरान,बॉबी ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर फिल्म निर्माताओं के पास पहुंचकर काम मांगा था. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने खुलासा किया कि वह फिल्म मेकर्स के पास पहुंचकर अपना इंट्रोडक्शन देते थे. वे कहते थे, "मैं बॉबी देओल हूं. प्लीज मुझे काम दें." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अवसरों की मांग करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह एक अभिनेता की जर्नी का एक नॉर्मल हिस्सा है. ऐसा करके, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि लोग उन्हें याद रखें, जिससे कभी-कभी नए अवसर मिलते थे.

करियर की शुरुआत के बाद से इंडस्ट्री में आया काफी बदलावबॉबी ने आगे कहा कि उनके करियर की शुरुआत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है. शुरू में उन्हें खूब रोल ऑफर हुए, लेकिन जैसे-जैसे ज्यादा इंडस्ट्री में और सितारे आते गए, उन्हें फिर काम की तलाश करनी पड़ी थी. वह इस बढ़ते कंप्टीशन को उभरती इंडस्ट्री की रियलिटी के रूप में स्वीकार करते हैं.

 

बॉबी देओल वर्क फ्रंटगौरतलब है कि बॉबी देओल के करियर में हाल के सालों में बड़ा कमबैक देखने को मिला है. 2023 की फिल्म 'एनिमल' में अबरार की भूमिका ने उनके स्टारडम को फिर से ऊपर पहुंचा दिया था. बॉबी अब साउथ इंडियन  फिल्मों में भी दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल बॉबी  वेब श्रृंखला 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 भाग 2 से छाए हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 19: तीसरे मंगलवार को भी घटी ‘छावा’ की कमाई, लेकिन 'गदर 2'- 'एनिमल' को दी मात, 500 करोड़ से बस रह गई इतना दूर