Chhaava Box Office Collection Day 18: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को रिलीज हुए आज 18 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने 17वें दिन यानी थर्ड संडे कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, आज से वीकडेज की शुरुआत हो चुकी है तो फिल्म की कमाई में गिरावट दिख रही है. 

हालांकि, इसके बावजूद फिल्म देखने के लिए आज भी ठीकठाक दर्शक आ रहे हैं. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 10:45 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के मेकर्स की ओर से बताए गए 17 दिन के ऑफिशियल आंकड़े के मुताबिक, फिल्म ने 471.56 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. नीचे टेबल पर आप हर दिन की कमाई से जुड़ा डेटा देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 21.60
आठवां दिन 24.03
नौवां दिन 44.10
दसवां दिन 41.1
ग्यारहवां दिन 19.10
बारहवां दिन 19.23
तेरहवां दिन 25.02
चौदहवां दिन 13.60
पंद्रहवा दिन 13.3
सोलहवां दिन 22.5
सत्रहवां दिन 24.30
अठारहवां दिन 8.50
टोटल 480.06

बजट का कितने प्रतिशत निकाल चुकी है छावा

छावा को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म ने इससे कई गुना ज्यादा कमाकर 500 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर अपना रुख तय कर दिया है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ टच भी करने वाली है. 

फिल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और मेकर्स को बजट का 365 प्रतिशत से ज्यादा कमाकर दे चुकी है. अब देखना ये होगा कि फिल्म 400 प्रतिशत के जादुई आंकड़ों को कब पार करेगी.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में दिखे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

और पढ़ें: 'छावा' ने 2000 करोड़ में बनी फिल्मों के 10 बड़े रिकॉर्ड एक दिन में तोड़ डाले!