Ashram 3 part 2: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. युजवेंद्र और धनश्री वर्मा अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक हो गया है. तालक को लेकर सुर्खियों में चल रहे युजवेंद्र चहल इसी बीच मदद मांगने के लिए एक शख्स के पास पहुंच गए हैं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युजवेंद्र मदद मांगने के लिए किसी और के पास नहीं बल्कि बाबा निराला के पास गए हैं. उनकी बाबा निराला से मदद मांगते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.
बता दें हाल ही में बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का पार्ट 2 आया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शो में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आए हैं. अब बाबा निराला से मदद मांगने के लिए युजवेंद्र भी पहुंच गए हैं.
युजवेंद्र ने मांगी ये मददवीडियो में युजवेंद्र बाबा निराला के दरबार में बैठे नजर आ रहे हैं. वो बाबा से कहते हैं कि 'मुझे ओपनर बनना है.' उसके बाद बाबा कहते हैं 'तो कर लो ओपन.' उसके बाद चहल कहते हैं- 'बाबा मुझे कोई ओपनर बनने ही नहीं देता है. कोई ओपन नहीं करने देता है. मैंने सब जगह ट्राई किया है बाबा. प्लीज आप ही कुछ राह दिखा दो बाबा.' उसके बाद बाबा निराला चहल के सिर पर हाथ रखकर कहते हैं- 'सदा ही जय.' उसके बाद चहल पानी की बोतलें, टिफिन और जाम हुए दरवाजे खोलते हुए नजर आते हैं.
ओपनर बनकर परेशा हुए चहलयुजवेंद्र चहल परेशान हो जाते हैं. उसके बाद वो कहते हैं अच्छा ओपनर बना दिया बाबा. इसके जवाब में बाबा निराला कहते हैं- 'बाबा के आश्रम से कोई खाली हाथ नहीं जाता है.' चहल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बाबा का निराला जवाब मिल गया.
युजवेंद्र का ये वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. शिखर धवन ने लिखा- मजा आ गया. वहीं एक फैन ने लिखा- बाबाजी की सदा ही जय हो.