Chhaava Third Sunday Box Office Collection: वैलेंटाइन डे के मौके पर जब छावा रिलीज हुई तो इसके पहले इस साल बड़े पर्दे पर आई हर बड़ी भारतीय फिल्म चाहे वो बॉलीवुड हो या साउथ, किसी ने भी कोई कमाल नहीं किया था. पुष्पा 2 और मार्को के बाद ऐसा लगा कि जैसे फिल्में हिट होना ही बंद हो गई हैं.

स्काई फोर्स और देवा से लेकर विदामुयार्ची-थंडेल और आजाद-इमरजेंसी से लेकर लवयापा-बैडऐस रविकुमार तक, सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही थीं. लेकिन विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में ऐसी जान फूंकी कि फिल्म ने देखते ही देखते कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म 450 करोड़ से ज्यादा सिर्फ 17 दिन में कमा चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा रही है.

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर किया ये कमाल

छावा को रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने सत्रहवें दिन थर्ड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक जगह पर खुद की सीट पक्की कर ली है. सैक्निल्क के मुताबिक, हमने जब तीसरे संडे टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट निकाली तो जो आंकड़े दिखे वो चौंकाने वाले थे.

फिल्म ने अब तक की हर बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म (पुष्पा 2 को छोड़कर) के इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. फिल्म ने जिन फिल्मों के इस रिकॉर्ड को तोड़ा है असल में उनमें से कुछ का बजट छावा से कहीं ज्यादा था. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्में हैं जिनका छावा ने तीसरे संडे शिकार किया है.

छावा ने तोड़ा इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

छावा इस टेबल में प्रभास, शाहरुख खान और आमिर खान-रणबीर कपूर की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर आ चुकी है. नीचे टेबल में पूरी जानकारी आप आसानी से देख पाएंगे.

फिल्म बजट (करोड़ में) थर्ड संडे कलेक्शन (करोड़ में)
पुष्पा 2 500  26.75
छावा 130 24.30
स्त्री 2 135 22
बाहुबली 2 250 17.75
गदर 2 60 16.1
जवान 300 13.9
दंगल 90 13.68
एनिमल 200 13.5
पठान 250 12.6
तान्हा जी 150 12.5
पीके 85 11.5

छावा ने 2000 करोड़ की फिल्मों को किया पीछे

छावा को जहां सिर्फ 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, वहीं उसके अलावा बाकी 10 फिल्मों का टोटल बजट जोड़ें तो ये करीब 2000 करोड़ रुपये बैठता है. यानी विक्की कौशल की छावा ने 2000 करोड़ रुपये के बजट में बनी कुल 10 फिल्मों को मात दी है. बता दें कि छावा सिर्फ पुष्पा 2 से इस मामले में पीछे रह गई है.

छावा के बारे में

छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल का साथ देने के लिए औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना भी दिखे हैं. पुष्पा 2 और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही रश्मिका भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया है.

और पढ़ें: 'क्रेजी' चली 'मार्को' की राह, 'छावा' के सामने भी बना ली मजबूत जगह, बेतहाशा बढ़ी कमाई