नई दिल्ली: दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 59 वर्षीय रीमा लागू ने बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था. फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. उनके मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. अक्षय कुमार से लेकर ऋषि कपूर तक तमाम टीवी और बॉलीवुड के सितारों ने दुख व्यक्त किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान तो ये खबर सुनते ही रीमा लागू के घर पहुंचे.




आमिर खान अपनी पत्नी के किरण के साथ रीमा के घर पहुंचे और दुख जताया. आमिर ने यहां कहा, 'अभी तक हम लोग सदमें में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी. मेरी पहली फिल्म रीमा जी के साथ थी. वो बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस थीं. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक मुद्दों पर भी वो काफी पहल करती थीं. हम पानी को लेकर काम कर रहे थें उसमें भी वो हमारे साथ थीं. हमारी यही दुआ है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.' यहां देखें VIDEO-



रीमा लागू के घर आमिर खान के अलावा भी कई बड़े सितारे पहुंचे हैं.







आपको बता दें कि  रीमा ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘आशिकी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वास्तव’, ‘साजन’, ‘रंगीला’ और ‘क्या कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘खानदान’, ‘श्रीमान, श्रीमती’, ‘तू तू, मैं मैं’, ‘दो और दो पांच’ धारावाहिकों में काम किया है. डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘तू-तू, मैं-मैं’ में इस अभिनेत्री को रोल को खूब पसंद किया गया था. इसके लिए इस अभिनेत्री को इस कॉमिक रोल के लिए पहला ndian Telly Awards भी मिला था.


वह फिलहाल, स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे महेश भट्ट के धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं. रीमा ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ‘घर तिघांचे हावे’, ‘चल आताप लवकार’, ‘झाले मोकले आकाश’, ‘तो एक क्षण’, ‘पुरूष बुलंद’ और ‘विथो रखूमई’ शामिल हैं. (Photo Courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)