नई दिल्ली: दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 59 वर्षीय रीमा लागू ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था. फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. अभिनेता अक्षय कुमार और ऋषि कपूर सहित कई बड़े सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.



बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रीमा लागू के निधन की खबर सुनते ही ट्वीट करके अपना संवेदना जताई. अक्षय ने लिखा, 'रीमा लागू की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ था. रीमा एक बेहतर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी इंसान भी थीं. भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें.' 






अभिनेता ऋषि कपूर ने रीमा लागू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. उनके साथ साथ कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला और वो मेरी अच्छी दोस्त भी थीं. आपके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.'






बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने भी दुख जताते हुए बताया कि रीमा के साथ उन्होंने भी कई गानों में साथ काम किया था.








अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा कि रीमा लागू को थियेटर और सिनेमा में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए याद किया जाएगा.

 




 


फिल्ममेकर करन जौहर ने भी दुख जताते हुए बताया कि उन्होंने रीमा लागू को डायरेक्ट किया है.

 



आपको बता दें कि रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. रीमा ने 'हम आपके हैं कौन', 'आशिकी', 'कुछ कुछ होता है', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'कल हो ना हो', 'वास्तव', 'साजन', 'रंगीला' और 'क्या कहना' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.



रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35) है जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार है.


उन्होंने छोटे पर्दे पर 'खानदान', 'श्रीमान, श्रीमती', 'तू तू, मैं मैं', 'दो और दो पांच' धारावाहिकों में काम किया है. वह फिलहाल, स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे महेश भट्ट के धारावाहिक 'नामकरण' में काम कर रही थीं.


रीमा ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'घर तिघांचे हावे', 'चल आताप लवकार', 'झाले मोकले आकाश', 'तो एक क्षण', 'पुरूष बुलंद' और 'विथो रखूमई' शामिल हैं.