Sunny Leone Pose With Orry: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी लाखों दिलों की धड़कन हैं. वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं, दूसरी तरफ सेलेब्स के फेवरेच ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी हमेशा हर पार्टी की शान होते हैं. इस बार सनी और ओरी ने मिलकर पार्टी की लाइमलाइट लूटी है. हाल ही में फैशन डिजाइनर नंदिता महातनी ने एक पार्टी होस्ट की थी. 


सनी लियोनी ने ओरी संग दिया पोज
इस पार्टी में ओरी और सनी लियोनी अपने अंदाज से भी ध्यान आकर्षिक किया. सनी के अलावा इस पार्टी कई सितारों ने शिरकत की. हमेशा की तरह इस बार भी ओरी ने सभी सेलेब्स के साथ जमकर फोटो क्लिक की. इस दौरान सनी लियोनी के साथ भी ओरी एक फोटो सामने आई जो आते ही छा गई. सनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओरी संग अपनी एक फोटो पोस्ट की है. 


इस फोटो में सनी और ओरी मस्त पोज मारते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. जहां ओरी ने ब्लैक आउटफिट पहना है तो वहीं सनी लियोनी गोल्डन ड्रेस में किसी अपसरा से कम नहीं लग रही हैं. 


बता दें कि,  नंदिता महतानी की आफ्टर-पार्टी एक ग्लैमरस इवेंट में बदल गई, जिसमें सनी लियोनी और ओरी जैसे स्टार्स शामिल थे, जिसने स्टाइल और सेलिब्रेशन से भरी रात के लिए मंच तैयार किया.  डिजाइनर के आउटफिट्स को प्रेसेंट करने के अलावा, इस आफ्टर-पार्टी में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे, एक्टर अर्सलान घोनी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आईं.

इन फिल्मों में नजर आएंगी सनी लियोनी
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी अपकमिंग शो 'ग्लैम फेम' में जज की भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' में राहुल भट्ट के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा सनी  फिल्म 'कोटेशन गैंग' के साथ तमिल सिनेमा में भी डेब्यू करने जा रही है.


इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन नजर आएंगे. सनी रियलिटी शो 'स्पिल्ट्सविला सीजन 15' को होस्ट करती भी दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक बनाने वाले प्रोड्यूसर विवादों में, आनंद पंडित और संदीप सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप