Ira- Nupur Wedding:  आमिर खान क लाडली बेटी आयरा खान की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग पहले  कोर्ट मैरिज और फिर उदयपुर में ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग हुई. वहीं अब आमिर खान की बिटिया रानी की ग्रैंड शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में आमिर खान बेटी की शादी में काफी इमोशनल दिख रहे हैं.


बेटी आयरा की शादी में खूब रोए आमिर खान
आयरा और नूपुर की जब स्टेज पर क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी हो रही थी तब आमिर खान अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए थे. वहीं वायरल हो रहे एक और वीडियो में एक्टर अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता संग दुल्हन बनी बेटी आयरा की बांह थामे हुए उन्हें शादी के लिए ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर एक बार फिर अपनी आंखों से छलके आंसू पोंछते हुए नजर आए.






आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को की थी कोर्ट मैरिज
आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्ट्रड मैरिज की थी. इस शादी में कपल के क्लोज फ्रेंड्स और के लोग शामिल हुए थे. इस शादी की खूब चर्चा हुई थी. दरअसल दूल्हे मिया नूपुर बनियान और शार्ट्स पहनकर 8 किमी तक जॉगिगं करते हुए बारात लेकर पहुंचे थे. वहीं दुल्हन आयरा ने भी अपनी कोर्ट मैरिज के दौरान ब्लाउज के साथ हैरम पैंट पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस यूनिक शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थी.






आयरा और नूपुर की 10 जनवरी को हुई क्रिश्चियन  वेडिंग
रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे परिवार औ क्लोज फ्रेंड्स के साथ उदयपुर पहुंचे थे. कपल की ट्रेडिशनल वेडिंग के फंक्शन 8 जनवरी को मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए थे. इसके बाद 'हाय टी' और डिनर पार्टी हुई. उसी दिन कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक स्लीपर पार्टी भी होस्ट की थी. आयरा और नूपुर का संगीत फंक्शन ह 9 जनवरी को हुआ था. इसके बाद कपल ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की.


 






13 जनवरी को होगा आयरा-नूपुर का ग्रैंड रिसेप्शन
आमिर खान की बेटी आयरा की नूपुर संग पहले कोर्ट मैरिज और अब ट्रेडिशनल वेडिंग भी हो चुकी है. अब आमिर खान बेटी के ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक आयरा और नूपुर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी 13 जनवरी को होगी. इस पार्टी में आमिर खान ने अपने बॉलीवुड के तमाम फ्रेंड्स और को-स्टार्स को इनवाइट किया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक तमाम स्टार्स आमिर खान की बिटिया रानी की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की शादी कराने के लिए अभिरा करेगी ये काम, दो हिस्सों में बंट जाएगा पोद्दार परिवार