Boney kapoor Transformation: बोनी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अजय देवगन की इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जिसे दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं बोनी कपूर आजकल किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. वहीं अब वह अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. 


बोनी कपूर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखा कर सभी को चौंका दिया है. बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 साल पहले और आज की तस्वीर शेयर किया है. पुरानी फोटो में बोनी कपूर अपनी दिवगंत पत्नी श्रीदेवी के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका वजन काफी ज्यादा नजर आ रहा हैं. वहीं लेटेस्ट फोटो में प्रोड्यूसर काफी फिट दिखाई दे रहे हैं. 



बच्चों की डांट की वजह से बोनी कपूर ने घटाया वजन
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने अपने घटे वजन को लेकर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि बच्चों की डांट की वजह से उन्हें अपना वजन कम करना पड़ा. Connect FM Canada के साथ इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा कि 'मैं अपने वेट लॉस का सारा क्रेडिट अपने बच्चों को देता हूं. मुझसे ज्यादा तो मेरे बच्चे मेरी हेल्थ को लेकर चिंतित रहते हैं. वे इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि मैं अपनी फिटनेस का ध्यान ठीक से रख रहा हूं या नहीं. जाह्नवी, खुशी, अर्जुन और अंशुला सभी मुझे हर दिन कॉल करते हैंं.'


बोनी कपूर आगे कहते हैं कि 'मैंने पिछले 6 से 8 महीनों में 15 किलो अपना वजन कम किया है. मैं अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगा हूं. घर का खाना खाता हूं. हेल्थी फूड लेता हूं. समय से सोता हूं और अच्छी नींद पूरी करता हूं.'


जल्द रिलीज होगा नो एंट्री का सीक्वल
इन दिनों बोनी कपूर कई सारे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी अगली फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषणा हुई थी.  इसके सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर के अंत में शुरू हो जाएगी और अगले साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा. बता दें कि अनीस बज्मी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.


इसके अलावा मिस्टर इंडिया का सीक्वल भी खूब चर्चा में बना हुआ है. इसके बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि इस फिल्म को लेकर उनके पास कुछ प्लान हैं  


ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ