नई दिल्ली: देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन का पावन त्योहार भी मनाया जा रहा है. भाई-बहन के प्यार और विश्वास के इस खास त्योहार पर आम और खास सभी खुशियां मना रहे हैं. इस त्योहार को मनाने में सिनेमाई सितारे भी पीछे नहीं हैं. कपूर परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद धूम धाम से मनाया गया है. इस मौके पर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर और कज़िन सोनम कपूर और रेया कपूर अनिल कपूर के घर में साथ नज़र आए. इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें सोनम अपने पति आनंद आहूजा और मोहित मारवाह अपनी पत्नी अंतरा मारवाह के साथ नज़र आए. पूरा परिवार इस मौके पर काफी खुश नज़र आया.






इसके अलावा अंशुला कपूर अनिल कपूर के घर के बाहर पूजा की थाल के साथ नज़र आईं. उन्होंने इस मौके पर अपने भाई अर्जुन कपूर को राखी बांधी. रक्षाबंधन के मौके पर सभी भाई बहन अनिल कपूर के घर पर इकट्ठा हुए और इस त्योहार को सेलिब्रेट किया.



रक्षाबंधन के मौके पर अभिनेत्री आलिया भट्ट करण जौहर के घर पहुंची और उन्होंने करण के बेटे यश जौहर को राखी बांधी. आपको बता दें कि आलिया करण के बच्चों यश और रूही को अपना भाई-बहन मानती हैं. आज रक्षाबंधन के मौके पर आलिया ट्रेडिशनल लिबास में नज़र आईं.



खास बात ये है कि आज शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर के नन्हें बेटे ज़ैन कपूर ने भी अपना पहला रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया. मीरा राजपूत ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें मीशा कपूर अपने भाई के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती नज़र आईं. इस दौरान ज़ैन अपने पापा शाहिद की गोद में नज़र आए और मीशा मम्मी मीरा की गोद में दिखाई दीं.






अभिनेत्री और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी अपने भाई अहान पांडे के साथ रक्षाबंधन मनाया है. अनन्या ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अहान के साथ नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में अहान की कज़िन अलाना पांडे भी दिखाई दे रही हैं और उनके अलावा भी कुछ लड़कियां भी तस्वीर में हैं. अनन्या ने तस्वीर के साथ लिखा, "हैप्पी रक्षाबंधन अहानी, हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.