मुंबई: मुल्क आज आज़ादी की 73वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. ऐसे में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और करण जौहर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए से देश की जनता को इस दिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही इन सितारों ने देश के लिए लड़ने वाले बहादुर पुरूष और महिलाओं को सलाम भी किया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, “15 अगस्त को हमारा स्वतंत्रता दिवस है..जय हिंद! हमारा गर्व, सम्मान और हमारा जश्न. हमेशा.”

सलमान खान ने अपने भाइयों सोहेल खान और अरबाज़ खान के साथ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो तिरंगे वाली टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो भारत. आप समृद्ध हों और हमेशा आगे बढ़ते रहें.”

करण जौहर ने लिखा, “उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को हमारा सलाम जिन्होंने हमारी आजादी के लिए वीरतापूर्वक लड़ाई की. जय हिंद.”

अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने स्वतंत्रता दिवस के मौक पर लिखा, “73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई! जय हिंद.”

अभिनेत्री काजोल ने लिखा, “हमें आजाद हुए 73 साल हो गए हैं, फिर भी पूर्वाग्रह, विद्वेष और क्रोध से बंधे हुए हैं. चलिए सच्चे मायनों में खुद को इनसे आजाद महसूस कराते हैं! जय हिंद.”

वरुण धवन ने लिखा, “इस खूबसूरत देश में बसे मेरे सभी भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, जहां कई सारे धर्म एक होकर रहते हैं. चलिए दुनिया को दिखाते हैं 'मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा', जय हिंद.”

अनुपम खेर ने देश के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया भर में बसे मेरे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारा देश दुनिया के सबसे महान देशों में से एक है. चलिए एकजुट होकर अपने देश को बुलंदियों पर लेकर जाते हैं.”

अभिनेता के के मेनन ने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!”

सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस खास दिन पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “मेरे समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! आज का दिन मेरे लिए और भी ज्यादा खास है क्योंकि मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला जो स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक को दर्शाता है! जय हिंद!”

अदनान सामी ने लिखा, “ढेर सारे प्यार और दुआओं के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.”