बॉलीवुड एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से मजेदार पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया है, जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा की जा रही है. दरअसल, ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को उनके बेटे आरव ने क्लिक किया है. खास बात ये है कि आरव ने इस तस्वीर को फैमिली ग्रुप में शेयर की है.


आरव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पड़ोसियों का कहना है कि मम्मी पर किसी शैतान का साया है. उन्हें गार्डन एरिया में अजीबोगरीब हड़कत करते पाया गया." इसपर ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, "जब आपका बेटा ही ऐसा हो तो आपको किसी दुश्मन की जरूरत नहीं पड़ती है." ट्विंकल ने आगे लिखा, "उसने (आरव) ने ये तस्वीर फैमिली ग्रुप में शेयर की है. हालांकि, मैं उस समय एक्सरसाइज कर रही थी."





हाल ही में स्कूल लाइफ से जुड़ी यादें की थी शेयर 


हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने स्कूल के दिनों के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए. ट्विंकल ने अपने लिखे एक आर्टिकल में बताया कि स्कूल के समय वह एक लड़के के प्यार में थीं. एक बार क्लास रूम में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ बंद हो गई थीं तब दोनों क्लास रूम की खिड़की से कूदकर वहां से बाहर निकले थे. दरअसल, प्यार में खोए इन लवबर्ड्स को इस बात का अंदाजा ही नहीं हुआ कि स्कूल की छुट्टी हो गई है और दोनों क्लास में ही बैठे रहे. ट्विंकल ने कहा कि अब उन्हें वो लड़का मिले तो शायद वह उसे पहचान भी नहीं पाएंगी. ट्विंकल अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और इस किस्से को पढ़कर ये बात साफ हो गई कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल फैन्स के साथ शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है.


साल 2001 में हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी 


आपको बता दें कि ट्विंकल ने हाल ही अक्षय कुमार के साथ अपनी शादी के 20 साल पूरे किए हैं. दोनों ने 2001 में शादी की थी. ट्विंकल अक्षय के साथ शादी के मूड में नहीं थीं लेकिन अक्षय ने उनके सामने एक शर्त रखी जिसके बाद ट्विंकल को उनसे शादी करनी ही पड़ी. दरअसल, अक्षय ने कहा था कि अगर मेला फ्लॉप हो जाएगी तो ट्विंकल को उनसे शादी करने पड़ेगी. मेला फ्लॉप हुई और अक्षय शर्त जीत गए. इस तरह इन दोनों स्टार्स की शादी हो गई. अब ये दोनों दो बच्चों (आरव और नितारा) के पेरेंट्स हैं.


ये भी पढ़ें :-


भविष्य में शायद ही कभी सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेंगी ये जोड़ियां, जानें कौन - कौन हैं लिस्ट में शामिल