आलिया भट्ट(Alia Bhatt) अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़-डेट की घोषणा और टीज़र रिलीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 30 जुलाई, 2021 को सिल्वर स्क्रीन पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. लेकिन जैसे-जैसे चीजें वेब दुनिया में छा रहा हैं वैसे-वैसे लोग अपने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के बारे जान पाते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का वीडियो छाया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भंसाली को ऐसा लगता था कि रणबीर कपूर से आलिया भट्ट उनके साथ टाइम पास कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के वायरल वीडियो में ये बताते हुए दिख रहे हैं कि, ‘मैं जब पहली बार आलिया से मिला था आलिया सिर्फ 12 साल की थी. संजय लीला भंसाली ने एक्टर को एक फिल्म बालिका वधू के लिए आलिया के साथ शॉट देना था और उसमें आलिया को रणबीर कपूर के कंधे पर अपना सिर रखना था, लेकिन को ऐसा नहीं कर पाई. रणबीर ने बताया था कि उस समय आलिया ने रणबीर को ये बताया था कि संजय को ऐसा लगता है कि वह रणबीर के साथ फ्लर्ट कर रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही दोनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. आपको बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज हुए आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के टीज़र में उनका लुक दमदार दिखाई दिया. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.