Rakhi Sawant Reply To Sherlyn Chopra: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में राखी सावंत की गजब की फैन फॉलोइंग हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. उनकी अदाओं पर फैंस फिदा रहते हैं. राखी सावंत मनोरंजन जगत (Entertainment World) में छाई रहती हैं. हालांकि इस बार राखी सावंत फिल्म अभिनेत्री (Actress) शर्लिन चोपड़ा से हुए अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को करारा जवाब दे दिया है. आइए जानते हैं कि राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को लेकर क्या कह दिया है.
राखी सावंत का शर्लिन चोपड़ा को जवाबआए दिन अपनी अदाओं के चलते चर्चा में रहने वाली राखी सावंत अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक दूसरे से भिड़ गई हैं. राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को करारा जवाब देते हुए कहा कि 'ये तो अभी तक मैने पुलिस स्टेशन जाकर मानहानि का दावा नहीं किया, अगर तुझे लगती हूं मैं चर्बी, तो अपने आप को देख मरी हुई सी हड्डियों का ढांचा, जो लक्वा, जो लैपो सेंसशन करते-करते डॉक्टर्स का लैपो हो गया है. ऊपर से नीचे तक सर्जरी, अब देश की जनता कमेंट करो इस पर, मैंने तो इसकी बजा दी, अब तुमलोग भी बजाओ इसकी.'
वीडियो हुआ वायरलराखी सावंत (Rakhi Sawant) का शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को दिए जवाब का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है शर्लिन चोपड़ा को जवाब देते वक्त राखी सावंत के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी.