Akshara Singh On Boycott : भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की अदाकारी और उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं वो आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां में छाई रहती हैं. बुधवार को अभिनेत्री जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में पहुंचीं, जहां स्टेज पर लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि इन सबसे अक्षरा नाराज हो गईं और गुस्से में वहां से चली गईं. वहीं अब इन सब पर अक्षरा ने अपनी बात रखी है.

क्या नाराज हो गई थीं अक्षरा?आज तक से बातचीत में अक्षरा ने कहा है कि “इस शो में काफी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे और आयोजक ने कहा कि वो इस भीड़ को मैनेज नहीं कर पाएंगे. इसलिए, भगदड़ ना मचे इस वजह से उन्होंने शो को बंद करा दिया और सुरक्षा के लिहाज से मुझे वहां से जाने की सलाह दी.” वहीं नाराज होकर वहां से जाने की बात पर उन्होंने कहा, “पत्थरबाजी हो या फिर कुछ भी हो, लेकिन मैं कभी नाराज नहीं होती.” वहीं पत्थरबाजी होने की बात पर उन्होंने कहा कि पत्थर क्यों फेके गए थे इस बारे में तो उन्हें नहीं पता, लेकिन उन्हें लगता है कि वो पत्थर उनपर नहीं फेंके गए थे. 

बायकॉट होने को लेकर अक्षरा ने कही ये बातइस बातचीत में अक्षरा सिंह ने बायकॉट के सवाल का भी जवाब दिया. दरअसल, कुछ समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता अक्षरा के साथ काम नहीं करना चाह रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए अक्षरा ने कहा, “अगर ऐसी चीजें चल रही हैं तो वो अभिनेता मर्द की तरह बाहर आएं और कहें कि वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं. हालांकि ये सवाल उनसे होना चाहिए जिन्होंने काम करने से मना किया है और मेरे बारे में नकारात्मक सोचते हैं. मैं इस बारे में क्या ही बता सकती हूं.”

यह भी पढ़ें-

क्या धांधली से ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं Priyanka Chopra? ‘मिस बारबोडस’ ने लगाए कंभीर आरोप