Brahmastra OTT Release: ऐसा लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा’ का प्रमोशन कभी खत्म नहीं होगा और इसके साथ रणबीर कपूर की प्रॉब्लम भी सॉल्व नहीं होगी. यह फिल्म लगभग दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. अब ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है और एक्टर फिर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं लेकिन फंकी प्रमोशनल कैंपेन में रणबीर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार हो रही परेशानी की शिकायत की है. लेटेस्ट वीडियो में एक्टर फिल्म का इनडायरेक्ट वे में प्रमोशन करते हुए उन्हें खाने देने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर कहते हैं प्लीज खाना खा लूं? ब्रह्मास्त्र थिएटरिकल रिलीज़ के लगभग दो महीने बाद 4 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. प्लेटफॉर्म के शेयर किए गए फिल्म के ओटीटी रिलीज के लिए नए प्रोमो वीडियो में रणबीर कपूर अपने हाथ में एक पिज्जा स्लाइस के साथ एक काउच पर बैठे हुए हैं. जैसे ही वह पिज्जा खाने के लिए मुंह खोलते हैं को उन्हें महसूस होता है कि कैमरा उनकी तरफ है और उनका मुंह खुला रहता है. परेशान होकर, वह कैमरे की ओर देखते हैं और कहते है, "ब्रह्मास्त्र कल डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी" फिर वह मुस्कुराते हैं और दर्शकों से रिक्वेस्ट करने से पहले पिज्जा स्लाइस को अपने मुंह के करीब ले जाते हैं, "प्लीज खाना खा लूं? " फिर वह पिज्जा का बाइट लेते हैं.
एक और लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में रणबीर सोफे पर लेटे हुए हैं और कहते हैं जब प्रमोशन खत्म हो जाए तो मुझे जगा देना. इसके बाद वे उठते हैं और कहते हैं ब्रह्मास्त्र अब हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग कर रही है.
रणबीर ने बताई थी परेशानीइससे पहले भी रणबीर कपूर का इनडायरेक्ट वे में फिल्म के प्रमोशन का वीडियो आया था. वीडियो में उन्हें किसी के साथ फोन पर बात करते हुए दिखाया गया था. वह फोन पर किसी से कहते नजर आते हैं कि कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन से वे परेशान हो गए हैं, अब ऐसा करने से वह मना करने वाले हैं . रणबीर कहते हैं, “आलिया ने भी फिल्म में इतनी बार 'शिव, शिवा' नहीं कहा है. इतना डांस करके मैं भूत बन गया हूं. आलिया ने हर इवेंट में केसरिया गाकर अपनी आवाज खो दी है. हमने 150 ड्रोन उड़ाए हैं और 250 मिठाइयां बांटी हैं. अब मुझे क्या करना चाहिए? सभी के घर जाऊं, पर्सनली उनसे पूछो 'देवियों और सज्जनों हमारी फिल्म ब्रह्मास्त्र डिज्नी + हॉटस्टार पर आ रही है, प्लीज इसे देखें'. ”
ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड 431 करोड़ कमाई कीबता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 431 करोड़ की कमाई थी. और इसी के साथ सह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
ये भी पढ़ें:-अजय देवगन की Thank God का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन क्यों रहा कम? प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बताई वजह