Education of Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बहुत कम टाइम में फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाई है. ऐसी ही एक बेहतरीन अभिनेत्री का नाम परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) है. परिणीति, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कज़िन सिस्टर (बहन) हैं. अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से उन्होंने फैंस के बीच अपना एक खास स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. उनके बेहतरीन अभिनय की झलक फिल्म इशकजादे (Ishaqzaade) में निभाए गए जोया कुरैशी के किरदार को देखने के बाद मिलती है.


परिणीति ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में गायत्री का किरदार, फिल्म हंसी तो फंसी में मीता का रोल, फिल्म डिशूम में मुस्कान का रोल, फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में जसमीत कौर का रोल, फिल्म केसरी में जीवानी का किरदार और फिल्म सायना में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता. इन किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी.


परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सिर्फ अच्छी अदाकारा ही नहीं बल्कि वो पढ़ाई लिखाई के मामले में भी आगे रही हैं. परिणीति को उनकी स्कूलिंग के लिए अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में भेजा गया था जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की. अपनी हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने इंग्लैंड (England) के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल (Manchester Business School) को चुना और वहां से उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की.


Bollywood Actresses Education: सुष्मिता सेन, विद्या बालन से लेकर शिल्पा और प्रियंका तक, कहां तक पढ़ी हैं ये फिल्मी हस्तियां


Bollywood Actors Education: कम अटेंडेंस की वजह से फरहान को कॉलेज से कर दिया गया था डिस्मिस, जानें कितने पढ़े लिखे हैं आपके चहेते सितारे