Education of Bollywood Actresses: फिल्मों की दुनिया में ऐसी अभिनेत्रियों की कमी नहीं है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसमें शिल्पा शेट्टी(शिल्पा शेट्टी), सुष्मिता सेन(Sushmita Sen), प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और विद्या बालन(Vidya Balan) का नाम शामिल है. ये अभिनेत्रियां सिर्फ अभिनय के मामले में ही दमदार नहीं हैं, बल्कि इन्होंने अच्छी शिक्षा भी हासिल की है.


शिल्पा शेट्टी


8 जून 1975 को मैंगलोर में जन्मी शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म की सफलता ने शिल्पा को फिल्म इंडस्ट्री में जमा दिया. इसके साथ शिल्पा पढ़ाई में काफी मेहनती छात्रा रही हैं. उन्होंने मुम्बई के पोदार कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.


सुष्मिता सेन


मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ. 1996 में आई फिल्म दस्तक से सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत की. फिलहाल सुष्मिता सेन फिल्मों से दूर हैं. वो इन दिनों वेब सीरीज़ में अपने जवले बिखेर रही हैं. सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर भले ही कुछ धमाकेदार नहीं रहा हो, लेकिन वो पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज़ रही हैं. उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स के साथ जर्नलिज्म भी किया हुआ है.


प्रियंका चोपड़ा


विश्वसुंदरी का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था. उन्होंने फिल्म द हीरो: अ लव स्टोरी ऑफ स्पाई से अपने फिल्मी सफर का आगाज किया. प्रियंका ने स्कूली शिक्षा कई स्कूलों से ली और अपने मॉडलिंग और फिल्मी करियर के चलते वो 12वीं से आगे नहीं पढ़ सकीं.


विद्या बालन


बॉलीवुड में अपने एक अलग अंदाज के लिए फेमस विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1978 को हुआ था. उन्होंने फिल्म परिणीता से अपने फिल्मी सफर को शुरू किया. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे एजुकेटेड अभिनेत्रियों में शामिल किया जाता है. विद्या ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई से समाजशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.


Actresses Education: आलिया 10वीं तो कैटरीना ड्रॉप आउट, जानिए बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां कितनी पढ़ी लिखी हैं


Bollywood Actors Education: कितने पढ़े लिखे हैं अक्षय कुमार, अजय देवगन और संजय दत्त? जानें इन सितारों की एजुकेशन के बारे में